30 मार्च को इतिहास रचने की तैयारी में जी जान से लगे कार्यकर्ता 60 से अधिक होगी आकर्षक झांकिया, भव्य होगी महाआरती बाप न्यूज | विश्व हिंदू...
30 मार्च को इतिहास रचने की तैयारी में जी जान से लगे कार्यकर्ता
60 से अधिक होगी आकर्षक झांकिया, भव्य होगी महाआरती
बाप न्यूज | विश्व हिंदू परिषद द्वारा गठित श्रीराम नवमी महोत्सव समिति व हिन्दू विचारधारा के समस्त संगठन 30 मार्च गुरुवार रामजन्मोत्सव को भव्य से भव्य बनाने में लगे हुए है। विशाल शोभायात्रा व कस्बे में पहली बार महा आरती की तैयारियां को लेकर सोमवार रात प्रांत मंत्री परमेश्वर लाल जोशी की उपस्थिति में आदर्श विद्या मंदिर में समिति अध्यक्ष ओंकार लाल जोशी, खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल, विहिप प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
प्रांत मंत्री जोशी
ने कहा कि हिन्दू समाज बलिष्ठ बने, संगठित रहे, उसका सम्मान बढ़े, हमारे संगठन मजबूत
हो इसके लिए हमारे धार्मिक कार्यक्रम बहुत ही प्रभावी व व्यवस्थित हो। सभी लोगों का
सहयोग जरूरी है। उन्होने कहा हमारे धार्मिक आयोजन विशाल होने पर हमारी सज्जन शक्तियों
का हौसला बढ़ेगा।
रामनवमी पर बाप कस्बे
में शोभायात्रा का रिकार्ड बने, इसके लिए हम सभी मनोयोग से एक दिशा में लगे। सभी लोगों
के साथ आने से कार्यक्रम बहुत जानदार होगा। उन्होने कहा कि हिन्दू समाज को जगाने की
आवश्यकता है। प्रशासन व पुलिस से सामजस्य बिठाते हुए हमें कार्यक्रम को भव्य बनाना
है।
विहिप खण्ड अध्यक्ष
हीरालाल पालीवाल ने बताया कि आस पास के गांवो से भी हिन्दू जन शक्ति इस शोभा यात्रा
में शामिल होंगे। समिति अध्यक्ष ओंकार जोशी ने बताया कि सर्व हिन्दू समाज इस कार्यक्रम
को भव्य बनाने में जुटा है। खण्ड संघचालक मनसुख पालीवाल ने कहा कस्बे की देवदुर्लभ
टोली बहुत ही पूरी शक्ति के साथ कार्य कर रही है। उन्होने हिन्दू समाज से राम जन्मोत्सव
की शोभायात्रा में सपरिवार सम्मलित होने का आह्वान किया।
समिति सचिव अखेराज
ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्णता की ओर है। विशाल शोभा यात्रा को लेकर मातृ शक्ति
में जबरदस्त उत्साह है। पूरे शहर में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत होगा। सभी झांकिया
मनोहारी होगी। शोभायात्रा गुरुवार 30 मार्च शाम 4 बजे पालीवाल समाज भवन से प्रारम्भ
होकर कस्बे के गायत्री मंदिर, धामटो के बास से मुख्य बाज़ार होते बस स्टैंड से विश्वकर्मा
मंदिर, मेघवालो की बास से बाबा रामदेव मंदिर, पुरानी तहसील से यूको बैंक के आगे से
गुजर कर तुलसी टेंट हनुमान मंदिर, कुमावत समाज भवन के आगे से श्रीयादे माता मंदिर से
होते हुए आदर्श विद्या मंदिर महा आरती स्थल पहुंचेगी। संगीतमय महाआरती के बाद प्रसाद
वितरण होगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र सोलंकी, मनीष शर्मा, से.नि. प्रिसिपल
राधेश्याम खत्री, समिति उपाध्यक्ष ज्ञान चन्द तंवर, रमेश धामट, वार्डपंच सवाई कुमावत,
एडवोकेट महेश के पालीवाल, मुकेश के हरजाल, किशोर राठी, गोपाल चाण्डक, मुरलीधर खत्री,
प्रेम पालीवाल, देवकिशन पालीवाल, प्रकाश गुचिया, ओम राठी, दामोदर मेहता, एडवोकेट विजय,
धर्मेंद तंवर, महेश डारा, पपुराम, मागीलाल, गेना पालीवाल, लक्ष्मी कोठारी, सुशील हिन्दू,
मांगीलाल सेन, पृथ्वीराज, भोजाराम, सुभाष, भीखुलाल, मनोज लोहिया, नारायण सिंह सिडा,
रतन पेंटर, माणक पालीवाल, महेश होपारडी, जय खत्री आदि मौजद रहे।