परीक्षा को लेकर हुई कॉलेज में समीक्षा बैठक बाप न्यूज | राजकीय महाविद्यालय बाप में आगामी 5 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली जयनारायण व्यास विश्वव...
परीक्षा को लेकर हुई कॉलेज में समीक्षा बैठक
बाप न्यूज | राजकीय महाविद्यालय बाप में आगामी 5 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परीक्षा 2023 को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर साथ में अपने एक मूल पहचान पत्र दस्तावेज के साथ निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना आवश्यक है। डॉ. शर्मा ने बताया कि अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया गया तो संबंधित छात्र के विरुद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत पुलिस स्टेशन में नियमानुसार एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर उसे आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि परीक्षा के समय महाविद्यालय परिसर को पूर्णतया मोबाइल प्रतिबंध जॉन मे रखा गया है।