प्रधानमंत्री मोदी स्वयं करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन, जनता में खुशी की लहर बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बजट घोषणा में नव गठित फलोदी जिले को भार...
प्रधानमंत्री मोदी स्वयं करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन, जनता में खुशी की लहर
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बजट घोषणा में नव
गठित फलोदी जिले को भारत सरकार के प्रसार भारती द्वारा एफएम रेडियो की सुविधा स्वीकृति
कर दी ही है। क्षेत्रीय विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
भाई मोदी स्वयं इस सुविधा का शुभारंभ वर्चुअल रूप से 28 अप्रैल को करेंगे। विधायक ने
केंद्रीय मंत्री सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस काम
के लिए सांसद शेखावत ने बहुत सहयोग किया।
फाइल फोटो |
उन्होने आमजन से इस वर्चुअल उद्धघाटन में
जुड़ने की अपील की। इस कार्य के लिए फलोदी के जागरूक युवा हेमंत थानवी को भी विधायक
ने बधाई दी। उन्होने कही कि थानवी के 2017 से लगातार किये प्रयासों से यह सफलता मिली।
विश्नोई ने कहा कि फलोदी की जनता को मोदीजी ने यह तोहफा दिया है। प्रसार भारती के
इस सेवा से आमजन को लाभ होगा। फलोदी में एफएम
सेवा स्वीकृत होने पर प्रधानमंत्री मोदी तथा जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत का क्षेत्रीय
विधायक पब्बाराम, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, दक्षिण जिला अध्यक्ष जगराम बिश्नोई,
पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, भाजपा नेता एडवोकेट रतन सिंह धोलिया, प्रधान मौंनकवर
बाप, भाजपा नेता रावल जानी, महन्त भगवानदास जांभा, शिव कुमार व्यास, जयराम ग़ज़्ज़ा, रतन
मेगवाल, बाप पूर्व प्रधान एडवोकेट किरताराम मेगवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र
प्रताप सिंह, युवा नेता सुरेश खत्री, जसवंत सिंह, प्रताप सिंह ख़ीरवा, भाजयूमों मंडल
बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, शिव पंचारिया, पूर्व प्रधान सुगनी देवी, सुल्तानाराम
गोदारा कानासर, फलोदी पूर्व प्रधान अभिषेक भादू, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, मगसिंह
भाटी सिडा, मुलसिंह मोडरडी, महेश होपारडी, ओम राठी, नारायण सिंह, संजय गोदारा कानासर
ने खुशी जाहिर की।