कस्बे में शहीद दिवस पर निकाली अहिंसा रैली, पुष्पाजंलि अर्पित कर किया शहीदों को याद बाप न्यूज | बाप उपखंड कार्यालय में गुरुवार 23 मार्च क...
बाप न्यूज | बाप उपखंड कार्यालय में गुरुवार 23 मार्च को गांधी दर्शन समिति के तत्वावधान में शहीद दिवस मनाया गया। क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव, महात्मा गांधी के चित्रों पर उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, तहसीलदार रमजान खा, गांधी दर्शन समिति संयोजक मनोज पुरोहित, श्याम सुंदर, प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी, पप्पुराम दारा, ग्राविस केंद्र प्रभारी श्रीकांत, शिमला, बिरमाराम, भूरा राम पंवार, अखेराज खत्री, किशन मेघवाल, एएसआई नसीर खां, कांस्टेबल दिनेश ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्रद्धाजंलि सभा में बोलते हुए उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि हमें राष्ट्र की मजबूती के लिए संकल्प लेना होगा। हमें राष्ट्र हित मे कार्य कर देश को आगे बढ़ाना है। हर भारतीय देश के लिए समर्पित भाव से सेवा का संकल्प ले। राष्ट्र की सम्पतियां हमारी संपति है। उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।
प्रिंसिपल गोदारा
ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। एनसीसी कैडेंट्स व सीनियर बालिका विद्यालय की छात्राओं
की रैली को उपखंड कार्यालय से एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल
विद्यार्थी इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली शहीद भवरसिंह कुमावत
स्मारक स्थल, पंचायत समिति कार्यालय के आगे से होते मुख्य बाजार से सीनियर खेल मैदान
पहुंची। जहां मेरा रंग दे बसंती चोला देश भक्ति सामूहिक गीत गाकर रेली सम्पन्न हुई।
रैली में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप द्वारा
एक - एक पेन प्रोत्साहन के लिए भेंट किया।