बाप न्यूज | ग्राविस संस्था उपकेंद्र बाप द्वारा संचालित हेल्पेज इन्टर्नेशनल परियोजना के तहत एक दिवसीय सामुदायिक लीडर सीप व सरकारी योजना समन...
बाप न्यूज | ग्राविस संस्था
उपकेंद्र बाप द्वारा संचालित हेल्पेज इन्टर्नेशनल परियोजना के तहत एक दिवसीय सामुदायिक
लीडर सीप व सरकारी योजना समन्वय की कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में सांख्यिकी
अधिकारी बाप कानाराम पंवार ने सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी वर्ग
के लिए सरकारी योजनायें बनती है। हमें जागरूक
होकर इनका लाभ लेना चाहिए। उन्होने वृद्धावस्था पेन्शन, आस्था कार्ड, श्रमिक कार्ड,
चिरंजीव योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि निधि, सुकन्या
योजना, जन्म मृत्यु पंजीयन, विवाह पजीयन, उड़ान आदि की विस्तार से जानकारी दी। सामाजिक
न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बाप होस्टल अधीक्षक रविन्द्र चौधरी ने वृद्धावस्था पेंशन,
दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन, पालनहार योजना, सीलिकोसीस बीमारी पीडित
के लाभ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांग उपकरण, स्कॉलरसिप योजना सहित कई योजनाओं
के बारे में बताया। केंद्र प्रभारी
श्रीकांत ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया। परियोजना फील्ड सुपरवाइजर भुराराम पवार ने
परियोजना की जानकारी दी तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में अखेराज खत्री,
बिरमाराम सेन, रूखमणी विश्नोई, चम्पा, शिमला, मनीष बालोटिया, सुनील सुथार, सम्यक, हनीफ,
मोहनी, मूली, धापू, धाउ, कल्पना, सरादीन, सीमा,
रामचंद्र, इमतु, मुबारक, भाई खान, सुमेर सिंह, अमराराम, सुआ, कमला, रूपा, हनीफ तेली
आदि मौजूद रहे।