बाप न्यूज | कस्बे के कई मौहल्लो में एक पखवाड़े से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे लोग बेदह परेशान है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जलदा...
बाप न्यूज | कस्बे के कई मौहल्लो में एक पखवाड़े से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे लोग बेदह परेशान है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जलदाय विभाग ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र पंवार ने बताया कि वार्ड नंबर 1, 2 व 3 में घरों में लगे जलदाय विभाग के नलों में 15 दिनों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है, जो कि पीने योग्य नहीं है। दूषित पानी की वजह से जल जनित बीमारियों के फैलने की अांशका बनी हुई है। पंवार ने बताया कि कस्बे में जगह जगह पानी लाइने लिकेज पड़ी है। संभवत इस वजह से ही घरो में गंदा पानी पहुंच रहा है। इसकी शिकायत भी सहायक अभियंता से की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कस्बे के मुख्य बाजार से सटे मौहल्ले लोहिया बास में भी सुबह जलापूर्ति शुरू होते ही गंदा पानी ही आ रहा है।