Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वीरों का सम्मान इस धरती से ज्यादा कोई नहीं दे सकता : मेजर ब्रजेश

कोणार्क कोर द्वारा निकाली जा रही साइकलिंग यात्रा का बाप में हुआ भव्य स्वागत 32 जवान साइकलिंग में ले रहे भाग यह यात्रा 1600 किमी की दूर करेगी...

  • कोणार्क कोर द्वारा निकाली जा रही साइकलिंग यात्रा का बाप में हुआ भव्य स्वागत
  • 32 जवान साइकलिंग में ले रहे भाग
  • यह यात्रा 1600 किमी की दूर करेगी तय
  • 75 सीमावर्ती गांवों से निकलते हुए 10 मार्च को जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर होगी यात्रा संपन्न 
बाप न्यूज | आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाते हुए कोणार्क कोर द्वारा निकाली जा रही साइकलिंग यात्रा गुरूवार सुबह बाप पहुंची। यात्रा का यंहा पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। सैन्य अधिकारियों को साफा पहनाकर तथा साइकलिंग कर रहे जवानों का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया गया। 22 फरवरी को गुजरात के विगोकोट किले से शुरू हुई कोणार्क गनर्स के जवानों की यह साइकिल यात्रा 1600 किमी की दूरी तय करेगी। यात्रा गुजरात और राजस्थान के 75 सीमावर्ती गांवों से निकलते हुए 10 मार्च को जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर संपन्न होगी। यात्रा में 32 जवान साइकलिंग में भाग रहे है। यात्रा के दौरान युवाओं में जोश ओर साहस की भावना को बढ़ावा देने के साथ अग्निपथ योजना के बारे में संदेश दिया जा रहा है। 
बाप कस्बे में साइकलिंग यात्रा का अभिनंदन समारोह तुलसी टेंट हाउस परिसर में रखा गया था। इससे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे छात्र छात्राओं ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए यात्रा में शामिल जवानों का स्वागत किया। यहंा पर बाप उपखंड अधिकारी मांगीलाल, थनाधिकारी समरवीर सिंह, कांग्रेस नेता महेश व्यास, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी, प्रधानाचार्य पपुराम गोदारा, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य राजीव कुमावत ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। भारत विकास परिषद बाप शाखा के ओम राठी, दामोदर मेहता, मोहन भैया ने स्मृति चिन्ह देकर सेना के अधिकारियों का सम्मान किया। 
इस मौके पर उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने कहा की सेना की बदौलत हम सभी सुरक्षित वातावरण में सांस रहे है। मेजर ब्रजेश ने अग्निपथ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को उसके फायदे भी गिनाये। उन्होंने कहा ‘ मैंने सुना व पढ़ा था कि राजस्थान की धरती वीरो की धरती है ’ , लेकिन यंहा आ के सच में महसूस भी हुआ कि यह धरती वीरो की धरती है। वीरों का सम्मान इस धरती से ज्यादा कोई नहीं दे सकता है। कार्यक्रम में मेजर अरूण, लेफ्टिनेट संतोष, मेजर ब्रजेश तिलोकचंद राठी, प्रकाश गुचिया, किशोर राठी, मनोज पुरोहित, सूबेदार टीकूराम, शिक्षक तोलाराम पालीवाल, विजय कुमावत, राजा जोशी, मांगीलाल पालीवाल, सुरेश पालीवाल, मौलवी शिबू, अखेराज खत्री, दिलीप शर्मा, गौरव सैनिक पूनमचन्द पालीवाल, मांगीलाल सेन सहित कई गणमान्य लोग, विद्यालय के एनसीसी कैंडेंट व विद्यार्थी मौजूद रहे।