Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

घरेलू वानिकी बगीचा है कारगर : भारद्वाज

ग्रामीण विकास विज्ञान समिति तत्वावधान में किशनेरी तथा सिहड़ा में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप के ...


ग्रामीण विकास विज्ञान समिति तत्वावधान में किशनेरी तथा सिहड़ा में मनाया गया विश्व वानिकी दिवस

बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप के तहत किशनेरी तथा कलरा के तहत सिहड़ा गांव में मंगलवार को विश्व वानिकी दिवस मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीकांत भारद्वाज ने कहा कि खुले बाजार में फल, सब्जियां रासायनिक उर्वरक व दवाइयों से पकाकर समय से पूर्व बिक्री के लिए भेजी जाती। इसलिए वे मानव के लिए बहुत खतरनाक है। गुर्दो, लीवर, कैंसर जैसी बीमारी को निमंत्रण देती है। जहरीली सब्जियां, फल खाना नुकसान दायक है। हमें अपने घरों में छोटे बगीचे लगाकर जैविक फल, सब्जियां तैयार करनी होगी। घरो की छत पर किचन गार्डन व घरो में वानिकी लगा हम समृद्ध भी बन सकते है। घरेलू उपभोग की सब्जियां व फल पैदाकर जहर से बच सकते है। स्वस्थ रहने की जागरूकता जरूरी है। संस्था घरेलू बगीचों में फलदार पौधे व सब्जियां के बीज देती है। उसका अधिकतम उपयोग ले। शरीर स्वस्थ रहेगा तो सब कुछ अच्छा होगा। िसहड़ा में फील्ड वर्कर कमला भील ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान रुखमनी विश्नोई, शिमला, बालोटिया मनीष, बिरमाराम सेन, चम्पा, भुराराम, सुनील, चंदा, रहमत आदि मौजूद रहे।