बाप न्यूज | ग्राविस उप केंद्र कलरा के तत्वावधान में शनिवार को आईअलजी ग्रुप की सूखा समन परियोजना के तहत कार्यशाला सिहड़ा ग्राम में आयोजित हु...
बाप न्यूज | ग्राविस उप केंद्र
कलरा के तत्वावधान में शनिवार को आईअलजी ग्रुप की सूखा समन परियोजना के तहत कार्यशाला
सिहड़ा ग्राम में आयोजित हुई। फील्डर वर्कर कमला भील ने महिलाओ को स्वास्थ्य की जानकारी
दी। भील ने थार मरुस्थल में पानी को लेकर चिंतन करने की बात कहते कहा कि वर्षा जल का
संग्रह कर हम भावी जल संकट से उबर सकते है। वर्ष जल टांकों में संग्रह कर हम आर्थिक
दृष्टि से सम्बल बन सकते है। खेतो में खडीन बनाकर अधिक पैदावार भी ले सकते है। उन्होने
माताओं को कहा कि युवा बेटियो के स्वास्थ्य
का हमे पूरा ध्यान रखना होगा। स्वस्थ पोषण, पौष्टिक आहार जरूरी है। बालिकाओं में खून
की कमी होने के कारण कई बीमारियां उन्हें छोटी उम्र में लग जाती अतः विटामिन युक्त
भोजन पर विशेष ध्यान दे। इस मौके पर हस्तु, लालो, हवादेवी, मोहनी देवी, तारा, अणची,
प्रेमी, लाभु, आसी देवी आदि मौजूद रही।