बाप न्यूज | उपखण्ड मुख्यालय बाप के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी दैनिक, साप्ताहिक रेलों का बाप में ठहराव व जैसलमेर से बीकानेर प्रातः काली...
बाप उपखण्ड मुख्यालय भी है। राज्य सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में बाप को नगरपालिका का दर्जा भी दिया है। नमक उत्पादन का बहुत बड़ा केंद्र है। इस समय बाप में मात्र एक गाड़ी का ही ठहराव है। जिसके कारण आम जन को इस रेल सेवा का कोई लाभ नही मिल रहा। न ही रेलवे को आशानुरूप राजस्व मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को छठी बार स्टेशन बाप के बाहर धरना देकर रेलमंत्री अश्विनी को पत्र भेजा है। पत्र में जन हित, रेल हित में बाप में टीकट आरक्षण खिड़की खोलने, सभी दैनिक, साप्ताहिक रेलों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, दामोदर मेहता, नारायण सिंह भाटी सिडा, ओमप्रकाश राठी, भंवरलाल सांवरागांव, सुनील पालीवाल, महेंद्र सिंह रावरा, मदन सिंह बावडी, विजय कुमावत, जुगल माली, श्याम राठी, मनोज लोहिया, घनश्याम हरजाल, रतन पेंटर, प्रेम, सांगीदान हरजाल, पूर्व उप सरपंच सरादीन, राणुलाल, महेंद्र खत्री, भवानी लोहिया, किशोर राठी, सत्य नारायण भैया, मोहन भैया, करण नाथ, जाकिर, सिबुकतुला, इलियास, कासम, भीखाराम बिश्नोई, मनोहर लाल, ज्योति आचार्य, गिरधारी हुड्डा, संघर्ष समिति सदस्य अखेराज आदि मौजूद रहे।