Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जम्मू के सांबा में 3 मार्च से शुरू होगा सीमाजन का तीन दिवसीय चिंतन शिविर

शिविर में भाग लेने के लिए जैसलमेर, फलोदी, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ के प्रमुख कार्यकर्ता रवाना बाप न्यूज |  सीमा जागरण...


शिविर में भाग लेने के लिए जैसलमेर, फलोदी, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ के प्रमुख कार्यकर्ता रवाना

बाप न्यूजसीमा जागरण मंच के बैनर तले जम्मू के सांबा कस्बे में भारत पाक ज़मीनी सीमा क्षेत्र में कार्य करने वाले सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओ का तीन दिवसीय चिंतन शिविर 3 मार्च शुक्रवार से जम्मू के सांबा कस्बे में प्रारम्भ होगा। गुजरात - राजस्थान संगठन मंत्री नीमसिंह ने बताया की चार प्रांत पंजाब, राजस्थान, गुजरात, जम्मू के जिले व प्रांत टोली के प्रमुख कार्यकर्ता इस चिंतन शिविर में भाग लेने विभिन्न साधनों से जम्मू रवाना हुए है। इस शिविर में केंद्रीय अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। शिविर में करीब 200 कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस चिंतन शिविर में सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा से सम्बंधित चर्चा होगी। सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओ को सीमावर्ती क्षेत्र का भ्रमण करवाया जाएगा।

जम्मू कश्मीर में आये परिवर्तन से भी कार्यकर्ता हाेंगे रूबरू 

जिला संगठन मंत्री वासुदेव ने बताया कि पिछले वर्षों में जम्मू कश्मीर में आये बदलाव को कार्यकर्ता नजदीक से देख मनन करेगे। पाक सीमा की समस्याओं पर चिंतन व मनन होगा। चिंतन शिविर 5 मार्च को सम्पन्न होगा। इसमें प्रांत अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह भाटी, प्रदेश मंत्री वीरेंद्र सिंह सोडा, प्रदेश प्रचार प्रमुख विनोद पालीवाल, फलोदी अध्यक्ष अखेराज खत्री, जैसलमेर अध्यक्ष सवाईदान, जिला मंत्री भुरसिंह, मंत्री संतोष कुमार पालीवाल, आयाम प्रमुख नारायण सिंह, जोधपुर महानगर मंत्री उत्तम हेगड़े,  कृष्णपाल सिंह, हरिसिंह सोडा, श्रीराम राइका, सज्जन सिंह, विक्रम राजपुरोहित, डॉ. मोतीलाल, पवन सोनी, भंवर सिंह, सुरेश आदि शामिल होंगे।