बाप न्यूज | बाप रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर ग्राम विकास संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों को 5वां धरना 10 मार्च को रे...
बाप न्यूज | बाप रेलवे स्टेशन पर रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर ग्राम विकास संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों को 5वां धरना 10 मार्च को रेलवे स्टेशन के आगे दिया जाएगा। समिति सदस्य अखेराज खत्री ने बताया कि बाप उपखण्ड पर रेलों का ठहराव नही होने से अन्य प्रांतों में बैठे क्षेत्र वासियों को इस रेल सेवा का लाभ नही मिल रहा है। ग्रामीण पिछले 5 वर्षो से लगातार सभी दैनिक व साप्ताहिक रेल को बाप रेलवे स्टेशन पर ठहराव सहित आरक्षण खिड़की खोलने की मांग कर रहे है। ग्रामीण इन्ही मांगों को लेकर 10 मार्च को 2 घंटे धरना देंगे। ग्रामीणों ने रेल मंत्री भारत सरकार वैष्णव, सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक पब्बाराम विश्नोई को भी पत्र भेजा है। बुधवार को स्टेशन मास्टर बाप को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय ओम राठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष तिलोक राठी, विजय कुमावत, मुरलीधर तंवर, दमोदर मेहता, किशोर राठी, जसराज राठी, लक्ष्मण चाण्डक, ज्ञानचंद तंवर, लुणकरण शर्मा, वार्ड पंच ओमप्रकाश खत्री, मोहन लाल भैया, गिरधारी हुड्डा आमला, करणनाथ, श्यामसुंदर, सुरेश खत्री आदि मौजूद रहे।