बाप में राजकीय महाविद्यालय में हुआ छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन बाप न्यूज | कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महंत भगवानदास क...
बाप न्यूज | कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को महंत भगवानदास के सानिध्य व गांव के गणमान्य लाेगों की उपस्थिति में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के जिला सम्पर्क प्रमुख पूनमचंद ने कहा कि वर्तमान के दौर में कॉलेज कैम्पस सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए महाविद्यालय में राष्ट्रवादी विचार के संगठनों का सक्रिय होने की जरूरत है। अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद (एबीवीपी) का कार्य महाविद्यालय में सशक्त छात्र शक्ति का निर्माण करना है। युवाओं को विवेकानंद व डॉक्टर अम्बेडकर जैसे महापुरुषों को आदर्श मानकर उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि वर्तमान समय की समस्त राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक समस्याओं का स्थायी समाधान इस युवा पीढ़ी के द्वारा ही सम्भव है। इसलिए हमें जाति, पंथ, वर्ग भेद आदि से ऊपर उठकर सोचना होगा व राष्ट्र प्रथम के विचार को सर्वोपरि रखना होगा।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष रामनारायण कुमावत, उपाध्यक्ष मनीषा चावड़ा, महासचिव दुर्गा मेघवाल, संयुक्त सचिव चंद्रसिंह बोड़ाना व प्राचार्य राकेश गढ़वाल तथा प्रधान प्रतिनिधि रतनसिह भाटी, जीएसएसएस अध्यक्ष मगसिंह भाटी, पूर्व प्रधान किरताराम मेघवाल, पूर्व सरपंच किशन लाल पालीवाल, कुमावत समाज अध्यक्ष किशनलाल कुमावत, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, भाजपा नेता महेश पालीवाल, शिक्षाविद मांगीलाल कुमावत, महेंद्र खत्री, वार्डपंच सुरेश मुंधा, रवि पालीवाल, विजय कुमावत, सुरेश खत्री, चंडीदान चारण, सहायक आचार्य डॉ. योगेश, सहायक आचार्य शिवप्रकाश, सहायक आचार्य सुरेंद्र, सहायक आचार्या दिव्या चारण, कक्षा प्रतिनिधि हरीश, छात्र नेता जितेन्द्रसिंह ख़ीरवा, छात्र नेता जितेन्द्रसिंह बोड़ाना, गंगेतेजसिंह मनचीतिया, घनश्याम चारण, रमेश सुथार, विजय प्रजापत, जितेंद्र सिंह अखाधना, जेठाराम नवल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश धामट ने किया।