Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आने वाली पीढ़ी बने सुरक्षित व सक्षम : शर्मा

भारत विकास परिषद शाखा बाप के चुनाव संपन्न, राठी अध्यक्ष, सियाक़ सचिव, दवे कोषाध्यक्ष निर्वाचित बाप न्यूज | भारत विकास परिषद शाखा बाप की वार...

भारत विकास परिषद शाखा बाप के चुनाव संपन्न, राठी अध्यक्ष, सियाक़ सचिव, दवे कोषाध्यक्ष निर्वाचित

बाप न्यूज|भारत विकास परिषद शाखा बाप की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष सोहनराम विश्नोई की अध्यक्षता में रविवार को हुआ। साधारण सभा में भारत विकास परिषद शाखा बाप के चुनाव भी हुए। सभा को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वस्थ, समर्थ, एवं संस्कारित भारत की अवधारणा रखता है। सभी समाज के सहयोग से संगठन को मजबूत करने की बात कहते हुए कहा कि परिषद देश के प्रबुद्ध, साधन सम्पन्न, प्रभावशाली लोगों का संगठन है। परिषद आने वाले दिनों में सीनियर विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अनीमिया मुक्त भारत जागरूकता गोष्ठियां आयोजित करेगा। बालिकाओ में आत्म रक्षा का भाव जागृत करने के लिए शिविर आयोजित करेगी। स्वस्थ शरीर के लिए योग शिविर भी लगाए जाएंगे। सजन शक्ति सक्रिय हो कर देश को वैभवशाली बनाने के लिए हमें हर प्रकार का कार्य करने का संकल्प लेना होगा। हमारी आनेवाली पीढ़ी सक्षम व सुरक्षित, सुदृढ बने ऐसा सफ़ल प्रयास हम सब करे। सभा में सचिव बुधाराम सियाक़ ने स्वागत भाषण देते हुए गत वर्ष की गतिविधियों का प्रतिवेदन पेश किया। कोषाध्यक्ष भंवरलाल दवे ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

प्रांत अध्यक्ष की देखरेख में हुए चुनाव 

चुनाव अधिकारी प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा की देखरेख में बाप शाखा के वार्षिक चुनाव इसी सभा में हुए। चुनाव प्रभारी शर्मा ने बताया चुनाव में ओमप्रकाश मुरलीधर राठी बाप को अध्यक्ष, बुधराम बिश्नोई काे सचिव तथा भंवरलाल दवे को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर नए सदस्य सेवा निवृत पुलिस अधिकारी सहीराम मांजू को संकल्प दिलवाया तथा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। शर्मा ने बताया कि मार्च अंत तक नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। नए सत्र में प्रांत द्वारा सभी कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जायेगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने कहा कि वे प्रांत के निर्देशों की पालना करते संगठन को आगे बढाएंगे। सचिव बुधराम ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र गीत वंदेमातरम के साथ प्रारम्भ हुआ तथा राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर सहीराम विश्नोई, पेमराम मोटाई, माणक राम जवर हरिपुरा,अर्जुनराम सियाक़ जाम्बा, मुलसिंह मोडरडी, सूबेदार गनपतराम पवार, बुधराम कड़वासरा, मनसुख पालीवाल, किसनाराम, नारायण सिंह सिडा, हेमराज सोनी, अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।