Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अम्बेडकर पीठ महानिदेशक एवं पूर्व आईपीएस मेघवाल का किया अभिनंदन

बाप न्यूज |  राजस्थान सरकार द्वारा संचालित डाॅ. अम्बेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर पीठ) मुण्डला जयपुर के महानिदेशक एवं बीकानेर सांसद प्रत्याशी पूर...


बाप न्यूजराजस्थान सरकार द्वारा संचालित डाॅ. अम्बेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर पीठ) मुण्डला जयपुर के महानिदेशक एवं बीकानेर सांसद प्रत्याशी पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल का घटोर के महादेवपुरा में समता सैनिक दल बाप द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रधान महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, तहसील अध्यक्ष गणपत भाट, उपाध्यक्ष लालचंद लोहिया गाड़ना, जिला अध्यक्ष इमाराम भीकमकोर, समाजिक न्याय केन्द्र फलोदी सचिव अशोक कुमार मेघवाल, लिखमाराम भील, ठेकेदार श्रवण जयपाल,  जगनाराम पंवार महादेवपुरा, एरोज्ञा पुस्तकालय बाडमेर संस्थापक अमराराम बोस, गुडामालानी, वीडीओ धोरीमना मोहनलाल नामा, नारायणराम लोहिया गाड़ना, मगराज लीलड़, ठाकुरराम परिहार टेकरा, सोनु कुमार, नरेश कुमार बारूपाल, कांता पंवार, निरमा, सोनु, दिलीप, पिंकी मेघवाल कल्याणपुर, मांगीलाल पंवार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर आईपीएस मेघवाल ने कहा की देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था जो संविधान शक्ति युग में समय की मांग है। दलित समुदाय के शिक्षित युवा राजनैतिक समझ के साथ आगे आकर नेतृत्व करे। समुदाय की राजनैतिक दशा को ध्यान में रखते हुए समुदाय के युवा राजनैतिक दिशा दे। राजनीति में युवाओं के लिए बहुत बड़ा स्पेस है। खाली जगह को भरने का काम को युवाओं को मिलकर करना चाहिये। इससे दलित समुदाय में राजनैतिक चेतना आयेगी, जागरूकता बढेंगी तथा राजनेतिक क्षेत्र में सक्षम समुदाय बन सकता है। लोकतंत्र में राजनीति से ही व्यक्ति सत्ता तक पहुंच बनती है, सत्ता सब तालों की चाबी है।