जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने किया बाप थाने का निरीक्षण, सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, समस्याओं व क्राइम की ली जानकारी बाप न...
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने किया बाप थाने का निरीक्षण, सीएलजी सदस्यों की ली बैठक, समस्याओं व क्राइम की ली जानकारी
बाप न्यूज | जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह बुधवार को बाप थाने का निरीक्षण किया तथा सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। ग्रामीण एसपी सिंह दोपहर बाद बाप पहुंचे थे। स्थानीय पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सिंह का अभिनन्दन किया। शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी सिंह ने कहा कि आमजन स्थानीय पुलिस को सकारात्मक सहयोग करे। उन्होने बैठक में उपस्थित सदस्यों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी ली। बैठक में सदस्यों ने बाप थाना में नफरी बढाने, मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने, लफंगे लोगो को पाबंद करने, कानासर चौकी का भवन बनाने, नई चौकी खोलने, घरेलू चोरियां खोलने, पिछले दिनों हुई लग्जरी गाड़ी चोरी का खुलासा करने, मुख्य बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, रात्रि गश्त बढाने, बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर फटाको को बन्द करावने सहित कई मांगे रखी।
बैठक में सदस्यों ने पुरजोर मांग करते हुए कहा कि घरेलू चोरियां खुलनी चाहिए। इस पर एसपी सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार से कहा की घरेलू चोरियों का पर्दाफाश करने के लिए स्पेशल टीम बनाएं। उन्होंने गांव में हरेक मोहल्ले में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही। सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम बढ़ रहा है। इसके लिए हमे सावधान रहना है। किसी प्रकार के लालच में नही आना है। लालच में आने के कारण ही साइबर क्राइम होता है। उन्होने 1930 नम्बर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर भी सभी को दिए तथा साइबर क्राइम होते ही सूचना करने का कहा तथा बताया कि हेल्प लाइन मदद करेगी। सिंह ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सामंजस्य बनाये रखने की अपील की। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आमजन की समस्या सुनने के लिए 24 घण्टे पुलिस तैयार है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अखिलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा, सीआई राकेश ख्यालिया, बाप थानाधिकारी
समरवीर सिंह, एडवोकेट मगसिंह भाटी, भवर लाल सुथार सिहड़ा, संजय कानासर, प्रताप सिंह
सिड्डा, पूर्व सरपंच किशनलाल, जिला शांति समिति सदस्य अखेराज खत्री, भाजयुमो मंडल बाप
अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, ओमप्रकाश राठी, ख़िदरत सरपंच हनुमान राम, कल्याण सिंह की
सिडा केशुराम, ठेकेदार हजारीराम गोदारा कानासर, मनोज पुरोहित, ग्राविस इंचार्ज श्रीकांत
भारद्वाज, प्रकाश गुचिया, सांगाराम सुथार, विजय कुमावत, पुलिस सखी सुमित्रा कुमावत,
अनु देवी तंवर, नन्द किशोर तंवर, राजा जोशी, चंद्र सिंह सिडा, अशोक दर्जी, भीवसिंह
भोजो की बाप, मीरमोहम्मद, जीवणसिंह भोपाजी आदि मौजूद रहे।