बाप न्यूज | कस्बा स्थित निजी विद्यालय विद्या सागर उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पालीवाल समाज भवन प्रांगण में हर्षोल्लास ...
बाप न्यूज | कस्बा स्थित निजी विद्यालय विद्या सागर उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पालीवाल समाज भवन प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में बाेलते हुए अधिवक्ता रतनसिंह भाटी ने कहा कि छात्र सकारात्मक सोच के साथ निरतंर प्रयास करते हुए आगे बढ़े।
दूसरा दशक परियोजना निदेशक शिक्षाविद मुरारालाल थानवी ने कहा कि विद्यालय के कार्यक्रम में शिक्षकों की मेहनत झलक रही हैं। जितना जिम्मा शिक्षकों का होता है उतना ही परिवार जनों का होता है। थानवी ने बालिकाओ को आगे बढाने पर जोर दिया। पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल ने भी अपने उद्बोधन में बच्चो को लगन के साथ पढाई करने की सीख दी। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव नाटक, छूना है आसमान, आज सन्डे है, क्लीन इंडिया व कव्वाली सहित कई कार्यक्रम पेश कर बच्चो ने वाह वाही लूटी। विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील गहलोत का भी सम्मान किया गया। गहलाते ने 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लिया था। कार्यक्रम का संचालन रमेश पालीवाल व निशा पालीवाल ने किया। कार्यक्रम में उप सरपंच गोपाल भट्टठ, अशोक पालीवाल फलोदी, हुकमाराम सुथार, पूर्व सरपंच पूनम पालीवाल, सुरेश विश्नोई, भुरालाल पालीवाल, शंकर विश्नोई, पूर्व प्रधान नखताराम मेघवाल, मनीष व्यास, कमल शर्मा, प्रेम पालीवाल, तोलाराम पालीवाल, भाजयूमों मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, दुर्गेश कुमावत, ज्योति प्रकाश आचार्य, भोजराज सुथार, व्यवस्थापक राजेश कुमार पालीवाल, प्रधानाध्यापक कमलेश दैय्या सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।