बाप न्यूज | राजीव गांधी फाउंडेशन और माई स्टेम लैब नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान से दिल्ली में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन क...
बाप न्यूज | राजीव गांधी फाउंडेशन और माई स्टेम लैब नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान से दिल्ली में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर ढाणी से हुकेश, रौनक व अनिता, सोनलपुर स्कूल से सांगाराम, बाप स्कूल से खींयाराम तथा अजेरी स्कूल से एंजल ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 4 चरण थे। जिसमे विज्ञान के मॉडल को एसेंबल करना। इसके अलावा विज्ञान के विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए। जिसमे इन विद्यार्थियों की परफॉमेंस अच्छी रही। दिल्ली की टीमें जो की प्राइवेट स्कूल से थी, उन स्कूलों के साथ कंपीटेशन में यहां के विद्यार्थियों ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इसके साथ ही विद्यार्थियो को इंडिया गेट, शहीद स्मार्क पार्क दिखाया व मेट्रो ट्रेन में सफर कराया गया। कार्यक्रम समन्वयक पुखराज माली ने बताया की स्टेम टैनर सुमेर गोस्वामी के नेतृत्व में यहां की टीम दिल्ली गई थी। दिल्ली में माई स्टेम लैब की प्रतिनिधि महक हीरा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो ने वंहा पर सफल प्रदर्शन किया। टीम के साथ अध्यापक अर्जुनलाल, ओमप्रकाश तथा सुमेरलाल भी दिल्ली गए थे।