बाप न्यूज | सोमवती अमावस्या पर कस्बे में दिनभर लोगों ने अपने सामर्थ्य अनुसार दान पुण्य किये। गोशालाओं में गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया। ...
बाप न्यूज | सोमवती अमावस्या पर कस्बे में दिनभर लोगों ने अपने सामर्थ्य अनुसार दान पुण्य किये। गोशालाओं में गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया। पत्रकार रमन दर्जी पुत्र लीलाधर ने गो माता की पूजा कर तुला दान किया। तुला दान के लिए गायत्री मंदिर पुजारी विकास रामावत ने विधिवत पूजा करवाई। रामावत ने कहा कि वैसे तो सभी अमावस्या का महत्व है, मगर सोमवती अमावस्या का महत्व व महात्म्य बहुत अलग है। हमारे हिंदू धर्म में तुला दान का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार तुला दान करने से हमें पुण्य की प्राप्ति होती है और अगर यही तुला दान अगर हम गौशाला में करते हैं तो इसका पुण्य 100 गुना बढ़ जाता है। अगर कोई व्यक्ति गौशाला में जाकर अपने वजन के बराबर तुला दान करता है तो उसके सभी रोग समाप्त हो जाते हैं। हर व्यक्ति को तुला दान करना चाहिए। इस मौके पर मनसुख पालीवाल, धूड़चन्द कोठारी, दर्शना तंवर, राजबाला, मनोज लोहिया, डॉ. अभिजीत, ज्योतिप्रकाश आचार्य, पूजा कंवर, धापू, मनीषा, जसु, छोटा, गीता, रेखा, जस्मिन, भीमादेवी, ओमादेवी, मेघा, हर्षिता, ललित, मोहित, द्रुपद, राधा मौजूद रहे।