बाप न्यूज : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे।मनचीतिया ग्राम में अभाव अभियोग सुनते हुए ...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे।मनचीतिया ग्राम में अभाव अभियोग सुनते हुए विधायक ने कहा कि जनता की आवाज विधान सभा में उठाना उनका कर्तव्य है। मैंने हर क्षेत्र की समस्या राज्य सरकार के सामने रखी है। केंद्र सरकार ने निःशुल्क अनाज का फैसला जनता के लिए किया, इससे गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। हर घर जल कनेक्शन आम गरीब परिवार के लिए वरदान साबित होगी। इस समय गरीब परिवारों को पीने का पानी क्रय कर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। जिससे मजदूर परिवार के सामने विकट समस्या होती है। अब इस योजना के लागू होते ही उसका व्यय भार कम होगा। हर परिवार को स्वच्छ व शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। राज्य की कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती प्रारम्भ हो गई है। जनता अब पुरी तरह से ऊब चुकी है।
विधायक विश्नोई टेकरा निवासी कालू सिंह भाटी जालोर महाविद्यालय अध्यक्ष के निधन पर उनके पिता सुगन सिंह से मिलकर सांत्वना दी,। मनचीतिया निवासी भोमसिंह देवड़ा के पिता मानसिंह के निधन पर उनके निवास पर आयोजित शोक सभा मे पहुंचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। बाप के बोहरा नाडा निवासी हाजी अजीज के इंतकाल होने पर उनके भाई अब्दर रहीम, आमदीन, मजीद, हनीफ से मिलकर दुख बांटा। नयागांव के सतायु गंगादान चारण के गो लोक सिधारने पर उनके पुत्र लक्ष्मनदान से मिले तथा श्रद्धांजलि दी। किसनेरी निवासी सुखराम मेगवाल से मिलकर उसके बेटे के देहांत पर दुख प्रकट किया। जवाराराम मेगवाल की पत्नी के निधन पर परिजनों से मिले दुख बांटा। बाप निवासी मानक लाल पालीवाल के निधन पर उनके निवास जाकर सांत्वना दी। बालकिसन सुथार के स्वर्गवास पर परिजनों से मिले। द्वारकाराम जटिया, रामनारायण, शंकर लाल, जेनाराम की माता के निधन पर भी उनसे मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान कृष्ण पाल सिंह , देवीसिंह, किशोरसिंह, गणपत लाल पालीवाल, पूर्व सरपंच किशनलाल , तोलाराम, जेठमल जटिया, भोमाराम, द्वारका राम, शंकर, जयनारायण, रामनारायण, दुर्गादान, लक्ष्मण दान, प्रभुदान, सरादीन, अब्दर रहीम, करणसिंह, लालसिंह, अमान सिंह, नाथूसिंह, भोमसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज, सुखदेव कुलरिया, हीरालाल सुथार, तिलोक चंद आदि मौजूद रहे।