बाप न्यूज | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडना के छात्रों के लिए ग्राविस संस्था द्वारा गेम्स किट उपलब्ध करवाया गया है। प्रधानाचार्य प्रभुद...
बाप न्यूज | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गाडना के छात्रों के लिए ग्राविस संस्था द्वारा गेम्स किट उपलब्ध करवाया गया है। प्रधानाचार्य प्रभुदान ने बताया कि किट में एक फुटबॉल, एक बाॅलीबाल, चार रिंग, चार रस्सी है। निश्चित ही इस किट से बालको की खेल गतिविधियां बढ़ेगी। प्रधानाचार्य ने ग्राविस संस्था व मॉटिवेटर सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज खत्री का आभार प्रकट किया। छात्रों को संबोधित करते हुए बाप केंद्र प्रभारी श्रीकांत ने कहा कि देश को हिट रखने के लिए हमें फिट रहना जरूरी है। हम अपने जीवन की दिनचर्या में व्यायाम, खेलकूद को शामिल करे। शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो ही देश बढ़ेगा। उन्होने विद्यार्थियों से अच्छी पढाई कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता
अखेराज खत्री ने कहा कि हम एक अच्छे नागरिक बने। देश हित में जो अच्छा हो वो कार्य
करने का संकल्प ले। खत्री ने धिकतम पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील
की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठी, युवा उद्यमी महेंद्र खत्री, मांगीलाल
सियाक़, विजय कुमावत, नरेंद्र सिंह, मनीष बालोटिया, प्रभुदान चारण, मोहन दान, बेबी पालीवाल,
गणेशदान, दुष्यंत कटारिया, केसर कुमारी, ममता, ज्योति सोनी, छात्र उमरदीन, सुनील कुमार,
भावना कंवर, अनु क़ंवर, कुमारी भवानी आदि मौजुद रहे।