Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अधिवक्ताओं ने कहा - अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने तक जारी रहेगा कार्य बहिष्कार

बाप न्यूज | अधिवक्ता जुगराज चौहान के हत्यारों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित करने की मांग को लेकर बाप म...

बाप न्यूज|अधिवक्ता जुगराज चौहान के हत्यारों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित करने की मांग को लेकर बाप में अधिवक्ता संस्थान बाप के बैनर तले सभी अधिवक्ता सोमवार को भी हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं की हड़ताल का सोमवार को 8वां दिन था। अधिवक्ता संस्थान बाप अध्यक्ष मदनसिंह भाटी ने बताया कि रविवार को जोधपुर में महापंचायत हुई। उसमें बाप अधिवक्ता संस्थान के अधिवक्ता सचिव विजय तंवर, सह सचिव भंवर लाल सुथार, पुस्तकालय सचिव मोहम्मद रफीक एडवोकेट व मदन लाल कुमावत ने भाग लिया था। भाटी ने बताया कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हो तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और रणनीति अनुसार राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जायेगा।

सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष मदनसिंह भाटी, विजय तंवर, भंवर लाल सुथार, ओम प्रकाश गोदारा, मोहम्मद रफीक, राजेन्द्र सिंह सोंलकी, दानवीरसिंह भाटी, देवी सिंह भाटी अखाधना, राणीदान सिंह भाटी, रवि पालीवाल, सिकंदर मंगलिया, नवीन शर्मा, पर्वत सिंह भाटी, दुलीचंद मेघवाल, मदन कुमावत, अशोक विश्नोई, पप्पूराम मेघवाल, सुभाष विश्नोई, अरसद मंगलिया, महेश के पालीवाल, वीरेंद्र सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह खेतुसर, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, सरपंच केशुराम मेगवाल, प्रकाश सुडाणी आदि मौजूद रहे।