सीमाजन छात्रावास का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान बाप न्यूज | सीमाजन छात्रावास पोकरण का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तारातरा म...
सीमाजन छात्रावास का वार्षिकोत्सव सम्पन्न, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
बाप न्यूज | सीमाजन छात्रावास पोकरण का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तारातरा मठ के संत प्रताप पूरी महाराज, सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा रणवीर सिंह, एसीओ हरदान, एलआईसी ब्रांच मैनेजर दिनेश कुमार, सीमाजन प्रदेश महामंत्री राजेश लदरेचा, जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह व मोमेटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता तारातरा मठ महन्त संत प्रताप पूरी ने कहा कि देश की हर समस्या का समाधान केवल कर्तव्य पालना से होगा। देश के लिए मैं क्या कर सकता हु, यह भाव जगाने का कार्य सीमाजन कर रही है। हर अच्छे कार्य की शुरुआत मेरे से हो यह भाव जरूरी है। महामंत्री राजेश लदरेचा ने सीमाजन द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवार के बच्चों के करीब 500 विद्यार्थी खाजूवाला, पोकरण, जैसलमेर, चोहटन की छात्रावास में रहकर अध्यापन कर रहे है। इसमें अध्ययनरत छात्रो को संस्कार के साथ सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षित किया जाता है। बीएसएफ समादेष्टा रणवीर सिंह ने कहा कि सीमाजन देश की अग्रिम पंक्ति में खड़ी सीमा सुरक्षा बल को हर प्रकार से सहयोग कर रहा है। राष्ट्र की चुनौतियों का हम सब मिलकर सामना करे। विद्यार्थियों से कहा कि वे अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़े।