Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

धरनास्थल से जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट तक 19 जनवरी को शुरू होगा पैदल विरोध मार्च

आवंटन रद्द नही होने पर दलित समुदाय करेगा कांग्रेस का बहिष्कार अनिश्चितकालीन धरना 16वें दिन भी रहा जारी बाप न्यूज | अम्बेडकर भवन के लिए आव...

आवंटन रद्द नही होने पर दलित समुदाय करेगा कांग्रेस का बहिष्कार

अनिश्चितकालीन धरना 16वें दिन भी रहा जारी

बाप न्यूज | अम्बेडकर भवन के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी बाप को आवंटन कराने की मांग को लेकर गुरूवार को धरना स्थल से जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल विरोध मार्च  निकाला जाएगा। इसको लेकर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 16वें दिन बुधवार को भी उपखण्ड कार्यालय बाप के समक्ष जारी रहा। धरनाथियों ने जिला कलक्टर के नाम का उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा तथा मुख्यमंत्री को भी भेजा। ज्ञापन में बताया की अनिश्चितकालीन धरने के 16वें दिन में भी उपखण्ड प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मांगों पर कोई सुनवाई नही होने के कारण गुरूवार को 11 बजे धरनार्यियों के साथ दर्जनों दलित समुदाय के युवा धरनास्थल से जिला कलक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च के लिए रवाना होंगे। पैदल विरोध मार्च के बाद भी मांगे मानी गई तो दलित समुदाय कांग्रेस का बहिष्कार कर कांग्रेस को वोट नही देने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलायेंगे। बुधवार को अम्बेडकर भवन बनाने की कार्यकारी एजेन्सी पंचायत समिति बाप के सहायक अभियन्ता प्रदीप छंगाणी एवं पुखराज मेघवाल के प्रतिनिधिमंडल ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरनार्यियों से वार्ता की लेकिन मांगों पर कोई सहमति नही बनी। धरने में वार्ड पंच बाबूराम मेघवाल टेपू, प्रहलादराम मेघवाल, किशनाराम मेघवाल, ज्ञानाराम पंवार, हरदेवाराम मेघवाल, गणपत भाट, मूलाराम पंवार, रेवंतराम तंवर कानासर, किशनाराम मेघवाल, लिखमाराम भील, कमला भील, उत्तमाराम लोहिया, लालचंद लोहिया गाड़ना, पूर्व सैनिक नारायणराम लोहिया, ओमप्रकाश मेघवाल महादेवपुरा, मदनलाल भाट, भेराराम मेघवाल, बिहारी पंवार, प्रहलाद कुमार मेघवाल महादेवपुरा आदि बैठे।