पेयजल, चिकित्सा की समस्या, गांव में पेयजल स्रोत के पानी के लिए सैम्पल, नाड़ियो, पशु खेलियों व जीएलआर का किया भौतिक सत्यापन बाप न्यूज | बा...
पेयजल, चिकित्सा की समस्या, गांव में पेयजल स्रोत के पानी के लिए सैम्पल, नाड़ियो, पशु खेलियों व जीएलआर का किया भौतिक सत्यापन
बाप न्यूज | बाप उपखंड क्षेत्र के रावरा ग्राम में सोलर कम्पनियों द्वारा सीएसआर के तहत सामुदायिक विकास के तहत करवाये जाने वाले संभावित कार्यो के प्रारम्भि सर्वे का कार्य गुरुवार से शुरू हुआ है। रावरा गांव में जयपुर से हेडकान संस्थान के मेम्बर माहितोष, मंजुल आनन्द, जाहिद, आयुश, मेघा त्यागी, अभिराज, ग्राविस केंद्र के भुराराम पंवार, दीपाराम, एडमिन रीछपाल जोधा की टीम ने ग्रामीणों से रूबरू होकर पेयजल के संशाधनों, पेयजल की शुद्धता, हेल्थ एवं मेडिकल, पशु पालन, खेती, रोजगार, आवास व्यवस्था की जानकारी ली। ग्रामीणों ने सहजता से पानी व स्वास्थ की जानकारी दी। सर्वे दल ने गांव में बने जीएलआर, पशु खेली, तालाब, गोचर, ओरण आदि का भौतिक सत्यापन किया। दल ने जैसाणियों की ढाणी में ओड जाति की महिलाओ से उनके गृहस्थ में आने वाली समस्याओ में जल, स्वास्थ्य व बालिका शिक्षा, स्वावलंबन, रोजगार के अलावा विभिन्न जानकारी एकत्र की। गांव के लोगो की स्वास्थ्य, पेयजल की समस्याओ के समाधान के स्थायी समाधान के विकल्प तराशे जाएंगे। इस दौरान पूर्व सरपंच पहाड़ सिंह रावरा, सरपंच बगताराम ओड, उदयसिंह, महेंद्रसिंह, जेठूसिंह, अंबाराम, सीताराम ओड, भगवानाराम मेगवाल, मोहन राम गर्ग, खेताराम मेगवाल, किशनाराम मेगवाल, हरदेव राम, देदुराम ओड, अमेदाराम, छगनाराम, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।