Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जरूरत मंद को समय पर मिले सहायता : एसडीएम

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | क्षेत्र में कार्यरत सोलर कम्पनियां सीएसआर के तहत आमजन की मदद कर रही है। रिन्यू सोलर कम्पनी द्वारा सर्दी से बचाव क...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | क्षेत्र में कार्यरत सोलर कम्पनियां सीएसआर के तहत आमजन की मदद कर रही है। रिन्यू सोलर कम्पनी द्वारा सर्दी से बचाव के लिए उपलब्ध करवाए गए ऊनी कम्बल रविवार को घटोर व महादेवपूरा में जरूरतमंद परिवारो को वितरण किये गए। 
उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने कहा की जरूरतमंद को समय पर सहायता उपलब्ध होने पर ही उस मद का सही उपयोग होता है। सोलर कम्पनियां जरूरत मन्द को समय पर सहायता उपलब्ध करवाए। रिन्यू सोलर ने सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरण किये, वे धन्यवाद की पात्र है। इस दौरान डीओ श्याम सुंदर राजपुरोहित, अमृत महादेवपुरा, हाजी समसुद्दीन, पर्यावरण प्रेमी बालम खा, परमाराम मेगवाल, गेरा देवी, रेशमा देवी, माडु देवी, सुनीता, इंद्रा देवी, घेवर राम, हुकमाराम मेगवाल, पप्पुराम, अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।