उच्च गुणवत्ता के कंबल व बेडशीट पाकर बच्चे भी दिखे प्रसन्न, सर्दी से होगा बचाव बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में रहने वाल...
बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में रहने वाले बच्चों को अभी तेज सर्दी की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। छात्रों की परेशानी की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व भामाशाह कुंभसिंह पातावत ने सभी 70 छात्रों के लिए उच्च क्वालिटी के गर्म कंबल व बेड शीट उपलब्ध करवा दी। शनिवार को छात्रावास प्रबंधन एवं विकास समिति की हुई बैठक में भामाशाह पातावत ने छात्रों को कंबल व बेड शीट वितरित कर दी। इस दौरान एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल व एडवोकेट भैराराम मकवाना आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर पातावत ने बच्चों से कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े। टेक्नोलॉजी के इस युग में टेक्नोलॉजी का सही उपयोग कर कामयाबी हासिल करे। पातावत ने बच्चों से जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान छात्रावास के बच्चों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि छात्रावास का भवन जर्जर है। इसके अलावा छात्रावास में छात्रों के अनुमात में कक्ष भी नहीं है। इस कारण एक एक कक्ष में 8 से 10 बच्चों को रहना पड़ रहा है। बाथरूम व शोचालय की भी समस्या है। सरपंच प्रतिनिधि जगदीश पालीवाल ने बताया कि छात्रावास में शीघ्र ही शौचालय कंपलेक्स एवं एक टांके का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक रविंद्र सारण, प्रेरणा स्रोत सेवा समर्पण ग्रुप फलोदी अध्यक्षा मीनाक्षी जैन, शांता बोहरा, नैना पंचारिया, कमला, लिखमाराम भील, नंदकिशोर तंवर, भोमराज सुथार, कुंदन मेघवाल, गणपत भाट, सांगीदान पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, धनश्याम पालीवाल, इमदादुउल्ला खान, शिबकातुल्लाह खान, हबीब, कानाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।