समता सैनिक दल ने भीमाकोरे गांव शौर्य दिवस समारोहपूर्वक मनाया बाप न्यूज | कस्बा स्थित मेघवालों के बास में रविवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा...
बाप न्यूज | कस्बा स्थित मेघवालों के बास में रविवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में भीमाकोरे गांव शौर्य दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में युद्ध में शहीद हुए दलित शूरवीरों के चित्र एवं विजय स्तम्भों के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर उनकी वीरता, साहस एवं पराक्रम को याद व नमन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष गणपत भाट तथा सोशल एक्टीविस्ट रामचंद्र पंवार ने कहा की भीमकोरे गांव युद्ध छुआछूत और भेदभाव की बीमारी से तंग होकर स्वाभिमान से जीने या युद्ध कर संघर्ष में शान से शहीद हो जाने का प्रण लेकर 500 दलित शूरवीर जिसमें आधे घुड़सवार व आधे पैदल थे। बाजीराव द्वितीय 28000 हजार सैनिकों की सेना के समक्ष युद्ध के लिए हुंकार भर दी। दलित शूरवीरों ने अपने शौर्य, साहस, पराक्रम से बाजीराव द्वितीय की सेना को पराजित करते हुए भीमाकोरे गांव युद्ध की जंग को जीत लिया। दलित समुदाय के इस गौरवशाली इतिहास को सदियों तक याद किया जायेंगा। बाबा साहेब अपने जीवनकाल में हमेशा 1 जनवरी को भीमा कोरे गांव युद्ध स्थल भूमि पर जाकर दलित शूर वीरों की वीरता, साहस एवं पराक्रम को नमन व याद करते थे। बाबा साहेब ने 1 जनवरी को भीमाकोरे गांव शौर्य दिवस घोषित कर प्रतिवर्ष वर्ष मनाने का आह्वान किया था। दलित समुदाय के महापुरुषों एवं योद्धाओं का इतिहास को जिंदा रखना तथा आगे आने वाली पीढ़ी को बताना हम सबकी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है। इस मौके उपाध्यक्ष लालचंद लोहिया गाड़ना, महासचिव लिखमाराम भील, ग्राम ईकाई बाप बाप अध्यक्ष पुरखाराम पूनड़, महासचिव ज्ञानाराम पंवार, कृपासर( टेपू) अध्यक्ष ओमप्रकाश इण्खिया, कमला भील, टीकमचंद भाट, हिम्मताराम इण्खिया, पप्पूराम इण्खिया कृपासर आदि उपस्थित रहे।