बाप न्यूज | स्थानीय पालीवाल समाज न्याति भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन सोमवार को कथा वाचक रामगोपाल दास ने कहा कि...
बाप न्यूज | स्थानीय पालीवाल समाज न्याति भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन सोमवार को कथा वाचक रामगोपाल दास ने कहा कि भगवान से जब तक प्रेम नही होगा तो जीव का कल्याण सम्भव नही। मानुष जन्म बहुत दुर्लभ है। इसे व्यर्थ नही खोना चाहिए। नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की के जय घोष के साथ कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। भक्तों ने जमकर नृत्य कर आनन्द उठाया। कथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
कथा श्रवण करने
रामचंद धामट, आसाराम, भूरालाल छतानी, लीलाधर, बाबूलाल, पूर्व सरपंच भगवान दास कुमावत,
लाल चंद भट्टड, सेजुराम मेगवाल, ओम राठी, रामचंद्र बोहरा, योग गुरु लाल चंद खत्री,
मानक लाल सुथार, सांगीदान राठी, सांगाराम कुमावत, लख सिंह भाटी, सांगीदान हरजाल, हरीराम,
रुघनाथ कुमावत, अखेराज खत्री, जसोदा पालीवाल, कमला खत्री, राधा, पुष्पा, ममता, अंजना
खत्री, भंवरी लोहिया, लीलाधर धामट, सांगीदान पालीवाल, बालकिशन सहित बड़ी संख्या में
श्रद्धालु मौजूद रहे।