Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एडीएम ने देखा मेघराजसर तालाब, तालाब के सौन्दर्यकरण को देख हुए प्रसन्न

बाप न्यूज |  अतिरिक्त जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट फलाेदी शिवपाल जाट ने सोमवार को विकास अधिकारी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किय...

बाप न्यूजअतिरिक्त जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट फलाेदी शिवपाल जाट ने सोमवार को विकास अधिकारी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान समिति क्षेत्र में चल रही विकास कार्ययोजनाओं को लेकर फीड बैक लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, विकास अधिकारी प्रवीण सिंह राठौड़, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल के साथ ऐतिहासिक मेघराजसर तालाब का अवलोकन किया। एडीएम जाट ने तालाब के रख रखाव, जल प्रबंधन, विकास, सौन्दर्यकरण की जानकारी पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल से ली। एडीएम ने तालाब के रखरखाव, कैचमेंट एरिये व सौंदर्य करण पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने प्राचीन जल स्रोत्र तालाबों के महत्व पर चर्चा करते कहा कि वर्षा जल संचय जरूरी है। तालाबो पर मानव के अलावा पशु, पक्षी, वन्य जीव पानी पीने आते है। यह हमारे पूर्वजो की सोच का परिणाम है। बाप का ऐतिहासिक तलाब जिले का मॉडल तालाब बने। इस दौरान पूर्व माहेश्वरी समाज अध्यक्ष ओम राठी, रीडर शैलेन्द्र पुनिया, गिरधारी हुड्डा, श्याम सुंदर राजपुरेाहित आदि भी मौजूद रहे।