भाखरियां में ग्रामीणों ने जीएसएस पर प्रदर्शन कर दी उग्र आदेालन की चेतावनी बाप न्यूज | समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंटोर व भाखरियां में...
बाप न्यूज | समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंटोर व भाखरियां में बीते डेढ माह से बिजली समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान है। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की भी बिजली के अभाव में पढाई बाधित हो रही है। घटोर के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि घटोर में करीब डेढ महीने से विद्युत सप्लाई अनियमित बनी हुई है। जिसके कारण विद्यार्थियों के साथ आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह पांच बजे ही बिजली चली जाती है। दिन में भी लंबे समय तक विजली सप्लाई बाधित रहती है। शाम के समय भी सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि डिस्कॉम कार्यालय में संपर्क करने पर संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया जा रहा है। अगले माह 10वी व 12वी की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी। जिसकी तैयारी को लेकर बच्चों ने पढाई शुरू कर दी है, लेकिन बिजली के अभाव में उनकी पढाई भी बाधित हो रही है। इस दौरान बालमद्दीन, शिबू खां, शैतानराम, मजीदखां, सदीक, हुजुर, अयूब, मेहरदीन, आरूफ, अश्कर आदि मौजूद रहे। इसी तरह भाखरिया के ग्रामीणों ने गांव स्थित जीएसएस पर प्रदर्शन किया तथा डिस्कॉम के एक्सईएन के नाम का ज्ञापन वंहा कार्यरत लाइनमैन को सौंपा। सरपंच पेंपो सहित ग्रामीणों ने बताया कि भाखरियां पंचायत में डिस्काॅम ने कृषि कनेक्शन फीडर से ही घरेलू कनेक्शन दे रखे है। इस वजह से आम उपभोक्ताओं को 6 से 7 घंटा बिजली ही मिल पा रही है। यह भी निर्बाध रूप से नहीं मिल पा रही है। इसमें भी बिजली आती जाती रहती है। बिजली के अभाव में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि घरेलू विद्युत लाइन नलकूप लाइन से अलग करके स्थाई समाधान किया जाए, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर चतुराराम, यासीन, याकुब, बाबुराम, असलम, अकरम, गनीखां, मौलाना जोसफ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।