Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चाखू में मनाया गया ' सुपोषण दिवस '

बाप न्यूज | ग्राम पंचायत चाखू स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र चाखू 1 पर गुरूवार को सुपोषण दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई...


बाप न्यूज | ग्राम पंचायत चाखू स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र चाखू 1 पर गुरूवार को सुपोषण दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सीएचओ मेनका विश्नोई ने लाभार्थीयो के अभिभावकों को पोषण सम्बन्धित जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक श्यामलाल विश्नोई ने बताया की स्थानीय भोजन जैसे राब, खिचड़ी, कड़ी, दालें व हरी पत्तेदार सब्जीयां सेहत के लिए बेहद लाभकारी होती हैं। इस दौरान कार्यकर्ता मनोहरी शर्मा ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारित चर्चा की। पीएमएमवीवाई, आईएमजीपीवाई और प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के बारे मेें भी बताया। उन्होने बताया की उड़ान योजना के दौरान किशोरियों को मुफ्त में सेनेटरी पैड वितरण करना राज्य सरकार की एक बेहद शानदार योजना हैं। इस दौरान ग्राम सरपंच प्रियंका शर्मा और महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायिका राजू कंवर, पूजा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया चाखू, सरपंच प्रतिनिधि मोती शर्मा उपस्थित रहे।