स्वास्थ्य शिक्षा व महिला जागृति के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों के लिए उपखण्ड प्रशासन ने किया सम्मानित बाप न्यूज़ | बाप उपखण्ड में पिछले एक ...
स्वास्थ्य शिक्षा व महिला जागृति के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों के लिए उपखण्ड प्रशासन ने किया सम्मानित
बाप न्यूज़ | बाप उपखण्ड में पिछले एक वर्ष से सामाजिक सरोकार के लिए कार्य कर रहे मरुधर फाउंडेशन को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस पर उप जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के फाउंडर सुरेश पालीवाल ने यह सम्मान प्राप्त किया। पालीवाल ने बताया कि मरुधर फाउंडेशन पिछले एक वर्ष से विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय दिवस पर लघु संगोष्ठी जन जागरण अभियानों का आयोजन कर रहा है। साथ ही फाउंडेशन ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में साप्ताहिक स्वराज्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया। इस दौरान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बाप समिति के लगभग 2 दर्जन गांव में हजारों नागरिकों से संपर्क कर उन्हें स्वास्थ्य चेतना के प्रति जागृत किया।
फाउंडेशन ने बाबा रामदेव मेले में कस्बे के युवा मस्त मंडल के साथ मिलकर दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य उपचार मिलेगा योजना का भी कार्य किया। इसके अलावा कस्बे के मरुधर हॉस्पिटल के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना का प्रचार प्रसार करके गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी के लिए प्रेरित करने का कार्य किया। फाउंडेशन समय-समय पर विभिन्न संस्थानों पंचायत व स्वयंसेवी संस्थाओं कंपनियों के सहयोग से सामाजिक सरोकार के काम में निरंतर नहीं रहता है। इसलिए इस गणतंत्र दिवस पर फाउंडेशन को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान फाउंडेशन को सामाजिक कार्यो के लिए प्रोत्साहित करेगा।
फॉउंडेशन ने इस वर्ष में विद्यार्थियों व पर्यावरण क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किये है। भामाशाहों व कम्पनियों द्वारा सहयोग मिलते ही फॉउंडेशन इस दिशा में भी काम करेगा।
फॉउंडेशन को सम्मान मिलने पर फॉउंडेशन के कार्यकर्त्ताओं कानाराम पंवार, सागर मेहर, मूलाराम, अशोक, मोतीलाल, कन्हैया, देवीलाल समसुद्दीन, विद्या, लता कुमावत, विक्रम, निर्मल ने खुशी व्यक्त की।