Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लोकप्रिय गायक कलाकर कड़ेला का किया सम्मान

बाप न्यूज | उपखण्ड मुख्यालय बाप से जिला कलक्टर कार्यालय जोधपुर तक पैदल विरोध मार्च लोहावट पहुंचने के दौरान समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के ...


बाप न्यूज | उपखण्ड मुख्यालय बाप से जिला कलक्टर कार्यालय जोधपुर तक पैदल विरोध मार्च लोहावट पहुंचने के दौरान समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में बाबा साहेब की जीवनी एवं विचारधारा को  संगीत के माध्यम से आमजन तक पहुंचाकर वैचारिक समझ बनाने वाले प्रदेश स्तरीय लोकप्रिय गायक कलाकार रामचंद्र कड़ेला का मेघवाल समाज न्याति न्योरे लोहावट में भव्य सम्मान किया गया। कड़ेला ने सैकड़ो बाबा साहेब की जीवनी एवं विचारधारा पर चेतना एवं जागृति की प्रस्तुतियां देकर प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं हजारों गावों में जन जागृति एवं चेतना बनाने का प्रयास किया है। इस मौके समता सैनिक दल प्रदेश प्रधान महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, तहसील बाप अध्यक्ष गणपत भाट, सोशल एक्टीविस्ट रामचंद्र पंवार, देवाराम कानासर, रेवंतराम तंवर, सोशल एक्टीविस्ट महेंद्र मेघवाल कोलायत, बाबूराम टेपू, ज्ञानाराम पंवार, वासुदेव पंवार, हड़मान पंवार आदि मौजूद थे।