बाप न्यूज | हिरण रक्षार्थ शहीद शैतान सिंह विश्नोई की नवमी पुण्यतिथि पर सोमवार को जाम्भोलाव धाम जांबा में शहीदी मेला व श्रद्धांजलि सभा का आ...
बाप न्यूज | हिरण रक्षार्थ शहीद
शैतान सिंह विश्नोई की नवमी पुण्यतिथि पर सोमवार को जाम्भोलाव धाम जांबा में शहीदी
मेला व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मेला स्थल पर एक दिन रविवार की रात्रि में
स्वामी बालकृष्ण महाराज, बलदेवानंद महाराज, शास्त्री आनंद प्रकाश महाराज, महंत भगवानदास
महाराज के सानिध्य में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में जांबा, ननेऊ, मोटाई,
सुरपूरा, सारणनगर, कृष्ण नगर कला सहित आसपास के कई गांवो से ग्रामीण व पर्यावरण प्रेमी
पहुंचे। सोमवार को शहीद दिवस पर सुबह 9 बजे हवन व पाहल का आयोजन किया गया। 11 बजे बजे
शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष
महंत भगवान दास महाराज ने कहा कि गुरु जंभेश्वर भगवान के नियमों के मुताबिक पर्यावरण
व जीव जंतुओं की रक्षा करना हमारा परम दायित्व है। इससे विश्व का कल्याण होता है। महासचिव
अखिल भारतीय बिश्नोई सभा रूपाराम ने बताया कि हिरण जैसे मूक प्राणी के लिए अपने प्राणों
की परवाह नहीं करते हुए शैतान सिंह ने अपने प्राणो की आहुति दी है, इससे हमें प्रेरणा
लेनी चाहिए। इसको चिरस्थाई रखने के लिए बिश्नोई समाज के पवित्र धाम पर भव्य शहीद स्मारक
का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए हर व्यक्ति को अपनी क्षमता अनुसार सहयोग की अपील की
गई। महंत भगवान दास, रूपाराम कालीराणा, महासचिव अखिल भारतीय बिश्नोई सभा सहीराम मांजू,
पूर्व अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक हेमाराम सियाग, मास्टर पेमाराम सियाग, पूर्व प्रधान
लोहावट भागीरथ बेनीवाल, दिनेश जालानी, विजय नोखड़ा, विशनाराम खिलेरी, सोनलपुरा सरपंच
भंवरलाल खिलेरी, राकेश गोदारा, पेमाराम फूलाणी, महीराम बेनीवाल, करनाराम मांजू, अर्जुन
राम भादू, पुष्पा, स्वामी आनंद प्रकाश, कैलाश बेनीवाल, विष्णु सियाग सहित सैकड़ों की
संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
71 यूनिट रक्त संग्रह
मेले के साथ ही संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति नवमी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। रक्त संग्रहण महात्मा गांधी ब्लड बैंक जोधपुर की टीम ने किया। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर के उनका मनोबल बढ़ाया गया।