बाप न्यूज | सर्दी का सितम जारी है। सर्दी से राहत नहीं मिलने से आमजन सहित पशु पक्षी भी बेहाल है। शीतलहर की वजह से धूप में भी कंपकंपी छुट रह...
बाप न्यूज | सर्दी का सितम जारी
है। सर्दी से राहत नहीं मिलने से आमजन सहित पशु पक्षी भी बेहाल है। शीतलहर की वजह से
धूप में भी कंपकंपी छुट रही है। पिछले तीन दिनों से रात में पारा जमाव बिंदू तक जा
रहा है। इस कारण सुबह खेतों में फसल, घास आदि पर बर्फ जम रही है। सोमवार सुबह घटोर
में घरों के बाहर रखे बर्तनो में भी बर्फ जम गई। दिन ढलते ही सर्दी में जबरदस्त इजाफा
जाता है। कड़ाके सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।
गलन का अहसास कराने
वाली सर्दी का असर फसलों पर भी देखने को मिल रहा है। पाला पड़ने से अरंडी की फसल को
काफी नुकसान हुआ है। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री हनुमान अमराणी ने बताया कि बाप
क्षेत्र के बारू , कानासर, रोला, भङला, राणेरी, बारू, टेपू, टेकरा, सोनलपूरा, पदमेत
नगर, मोडकिया, देदासरी, शेखासर, सिहङा सहित कई गांवों में पाला पड़ने से अरंडी, रायङा
व अगेती जीरा की फसल को भारी नुकसान हुए है।