बाप न्यूज | उपखंड स्तरीय 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह बाप में धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान ...
बाप न्यूज | उपखंड स्तरीय 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह बाप में धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में मनाया जाएगा। समारोह के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी मांगीलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का कार्यक्रम गरिमापूर्ण होना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओतप्रोत हो। बैठक में उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण सुबह 9.15 बजे होगा। बैठक में एसडीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए उनके नाम 24 जनवरी सायं चार बजे तक भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि एक विभाग से एक ही कार्मिक, जिसने वास्तव में अच्छा कार्य किया है, का ही नाम भेजे। सम्मानित होने वालो के नाम की अंतिम सूची तीन सदस्य कमेटी जारी करेगी। कमेटी में विकास अधिकारी, तहसीलदार व सीबीईओ को शामिल किया गया है। बैठक कहा गया कि एतिहायत के तौर पर कार्यक्रम में मास्क पहन कर आए। सैनेटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार रमजान खां, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, थानाधिाकरी समरवीरसिंह, सीडीपीओ प्रीति शर्मा, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, कंवरलाल माली, कॉलेज प्राचार्य जयप्रकाश आरपी अशोक कुमार, पीईईओ बाप लक्ष्णमराम सोंलकी, शारीरिक शिक्षिका प्रीति गोदारा, करणीसिंह, पीईओ घंटियाली मोहम्मद शरीफ, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, सुरेश सियाग, जलदाय विभाग जेईएन सुरेश कुमार, डिस्काॅम जेईएन रेंवतराम मेघवाल, एएओ कांता कुमारी शर्मा, प्रेम पालीवाल, राजीव कुमावत, पप्पुराम गोदारा, राजेश कुमार पालीवाल, श्यामसुंदर राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।