बाप न्यूज | आज कल की भागदौड़ में लोग नवीन चमक धमक में पैसों के चक्कर में सब कुछ भूल रहे हैं। लेकिन कुछ लोग आज भी अपना वजूद नहीं भूला रहे है...
बाप न्यूज | आज कल की भागदौड़
में लोग नवीन चमक धमक में पैसों के चक्कर में सब कुछ भूल रहे हैं। लेकिन कुछ लोग आज
भी अपना वजूद नहीं भूला रहे हैं और इमानदारी को सर्वोच्च मान रहे हैं। ऐसा ही ईमानदारी
का उदारहण मंगलवार को घंटियाली के चाखू गांव में देखने को मिला। चाखू में संचालित श्रीनागाणाराय
ई-मित्र से जल्दबाजी से फोन पे से 90 हजार सात सौ रूपये का ट्रांजेक्शन भीलवाड़ा जिले
की भीम तहसील के बाला का बाड़िया निवासी कांता देवी के खाते में हो गया। यह ट्रांजेक्शन
गत रविवार को हो गया था। ई मित्र संचालक गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मोबाइल नंबर
का एक गलत लग जाने की वजह से पेमेंट कांता के चला गया। फोन पे से कांतादेवी के मोबाइल
निकाल संपर्क किया तो उसने बताया कि उसका मोबाइल टूटा हुआ है। वह पेमेंट दे देगी, लेकिन ऑनलाइन नहीं भेज पाएगी। इस पर उसके बताये पते पर गोपाल सिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता
मनोज पंचारिया व पूनम सिंह राठौड़ बाला का बाड़िया पहुंचे और उनसे सम्पर्क किया। कांता
देवी ने स्थानीय बैंक शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा तहसील भीम पहुंच कर सम्पूर्ण राशि 90 हजार
सात सौ रूपये वापिस लौटा दी। मनोज पंचारिया ने बताया कि कंाता का परिवार बेहद गरीब
है। मजदूरी कर जैसे तैसे जीवन व्यापन कर रहे है। उसकी इमानदारी से खुश होकर गोपाल सिंह
राठौड़ ने कांता देवी को पांच हजार नकद पुरस्कार स्वरूप देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान प्रेम सिंह रावत व भंवर सिंह आदि उपस्थित थे।