बाप न्यूज | राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल को 5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, पुलिस विभाग या राजपत्रिक पद पर नियुक्ति क...
बाप न्यूज | राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल को 5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि, पुलिस विभाग या राजपत्रिक पद पर नियुक्ति का पुरस्कार तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को दी जाने वाली सभी सुविधाएं दिलाने की मांग की गई है। इस संबध में समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। गौरतलब है कि प्रियासिंह ने हाल ही में थाईलैण्ड के पटाया में आयोजित हुई 39 वीं अन्तर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।
दल के तहसील अध्यक्ष
गणपत भाट ने बताया कि स्वर्ण पदक का खिताब अपने नाम करने वाली प्रदेश की प्रथम महिला
बाॅडी बिल्डर है। राजस्थान के ग्रामीण परिवेश व अनुसूचित-जाति वर्ग में संसाधनों के
अभावों में पली-बढ़ी और बच्चों की मां होने के बावजूद अपनी कठोर मेहनत से देश और प्रदेश
का गौरव बढ़ाया। जिस प्रकार पूर्व में एथिलिटों एवं कलाकारों को राज्य सरकार द्वारा
सम्मानित किया है उसी प्रकार इनकाे भी सरकार सम्मानित कर प्रोत्साहित करें। इससे अनुसूचित-जाति
वर्ग के परिवारों के बच्चों में सकारात्मक कुछ कर गुजरने की प्रेरणा का संचार होगा।
ज्ञापन में प्रदेश में ब्राण्ड एम्बेसडर बनाने, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को दी जाने
वाली सभी सुविधाएं एवं पुरस्कार दिलाने, आवश्यक हो तो खिलाड़ी प्रोत्साहन निति शिथिलन
देकर उक्त सभी सुविधाएं प्रिया सिंह को देने की मांग की है।