बाप न्यूज | कस्बा स्थित खसरा नं 1883 में अम्बेडकर भवन के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी बाप को आवंटन कराने की ...
बाप न्यूज | कस्बा स्थित खसरा नं 1883 में अम्बेडकर भवन के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी बाप को आवंटन कराने की मांग को लेकर यंहा उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 10वे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। संघर्ष समिति संयोजक भूराराम मेघवाल ने बताया कि आवंटन निरस्त नही होने पर 15 जनवरी को संघर्ष समिति के बैनर तले उग्र आन्दोलन के तहत बाप से दलित समुदाय के दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं युवा नागरिक बाप से लेकर जिला कलक्टर कार्यालय जोधपुर तक पैदल विरोध मार्च के लिए रवाना होंगे। इसके बाद भी निस्तारण नही होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नही देने के लिए सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में अभियान चलायेंगे। गुरूवार को धरने में संघर्ष समिति अध्यक्ष भूराराम मेघवाल, ज्ञानाराम पंवार, प्रहलाद राम मेघवाल, पेमाराम भील, रामचंद्र पंवार, गणपत भाट, रेवंतराम तंवर कानासर, लालचंद लोहिया, उत्तमाराम लोहिया, नारायणराम लोहिया, मूलाराम लोहिया, मूलाराम लोहिया, कन्हैयालाल गर्ग, किशनाराम मेघवाल, नखताराम भील नानूराम मेघवाल पूर्व सरपंच हिड़ाल गोल, सरादीन बाप, लिखमाराम भील, रामलाल गर्ग, वीर पंवार, अरमान मेघ, हनुमान पंवार (गोरा), भैराराम पंवार, अशोक कुमार मेघवाल, हीराराम, भैराराम मेघवाल, बिहारी पंवार, प्रहलाद पंवार घटोर सहित कई लोग धरने में बैठे।