Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सिरोही कार्तिक भील हत्याकांड : हत्यारो एवं साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने व मुआवजा दिलाने की मांग

समता सैनिक दल तहसील बाप ने बाप एसएचओ को सौंपा डीजीपी के नाम का ज्ञापन बाप न्यूज |  सिरोही जिले के कार्तिक भील निवासी मनसावाली वास, शिवगंज...

समता सैनिक दल तहसील बाप ने बाप एसएचओ को सौंपा डीजीपी के नाम का ज्ञापन

बाप न्यूजसिरोही जिले के कार्तिक भील निवासी मनसावाली वास, शिवगंज हत्याकांड को लेकर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम का ज्ञापन रविवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप द्वारा बाप थानाधिकारी सवाईसिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, सभी हत्यारों एवं साजिशकर्ताओं को अविलम्ब गिरफ्तारी करने, परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता दिलाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने, लापरवाही करने वाले सभी पुलिसकर्मीयों को निलंबित कर एससी-एसटी एक्ट की धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया की कार्तिक भील पर 19 नवम्बर को 8 से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटे पहुंचाई थी। जिसके चलते 1 दिसम्बर को ईलाज के दौरान कार्तिक की मृत्यु हो गई। जिसका मुकदमा 167/2022 पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही में दर्ज है। ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार की घटनाओं को रोकने को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने एवं हत्याकारों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश प्रधान महासचिव गोरधन जयपाल, तहसील अध्यक्ष गणपत भाट, मानवाधिकार कार्यकर्ता मगराज लीलड़ फलोदी, भील समाज वयोवृद्ध मुख्या पेमाराम भील भोजो की बाप चक नं.1, हीरालाल भील (लावा), ग्राम ईकाई जेतड़ासर अध्यक्ष भंवरलाल भील उपस्थित थे।