बाप न्यूज | मेहनत करने वालों की सफलता कदम चूमती है। इस बात को बाप कस्बा निवासी एनसीसी कैडेट सुनिल गहलोत ने चरितार्थ कर दिखाया है। एनसीसी क...
बाप न्यूज | मेहनत करने वालों की सफलता कदम चूमती है। इस बात को बाप कस्बा निवासी एनसीसी कैडेट सुनिल गहलोत ने चरितार्थ कर दिखाया है। एनसीसी कैडेट सुनिल 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगा। गणतंत्र दिवस शिविर में भारत के सभी राज्यों से बेस्ट कैडेटों का चयन किया जाता है।
सहायक एनसीसी अधिकारी सोंलकी ने बताया कि सुनिल की एनसीसी में आने की शुरूआत से ही इच्छा थी, लेकिन वह इस विद्यालय में 11वीं भर्ती हुआ था। विद्यालय मे जूनियर एनसीसी होने की वजह से उसे नहीं लिया जा सकता है। लेकिन उसने ठान ली थी कि वह एनसीसी में शामिल होने के साथ राजपथ की परेड में शामिल होगा। विद्यालय स्तर पर उसे मार्गदर्शन दिया तथा विश्वास दिलाया कि महाविद्यालय में उसे एनसीसी मिल जाएगी। उसने भी इसके लिए कड़ी मेहनत की। वह अपनी मेहनत के प्रति समर्पित रहा। इसलिए राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में भर्ती होते ही उसे एनसीसी मिल गई। अभी वह द्वितीय वर्ष में है तथा उसने यह मुकाम हासिल कर लिया। 26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ में होने वाली परेड का वह हिस्सा बनेगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में राजपथ तथा लाल किले में आयोजित किया जाएगा।