ख़िदरत में निजी प्रवास पर आए न्याय मूर्ति का मांजू परिवार ने किया बहुमान बाप न्यूज : अखेराज खत्री | राजस्थान की जलवायु, आबोहवा का आनन्द ल...
ख़िदरत में निजी प्रवास पर आए न्याय मूर्ति का मांजू परिवार ने किया बहुमान
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | राजस्थान की जलवायु,
आबोहवा का आनन्द लेने देश भर से सैलानी मेहमान बनकर इन दिनों राजस्थान आ रहे है। यहां
आने वाली सैलानी राजस्थान में मारवाड़ी कल्चर, खानपान, परिवेश से प्रभावित हुए बगैर
नही रह सकते। गुरूवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय
के न्याय मूर्ति माननीय संगीता चंद्रा ख़िदरत ग्राम अपने निजी प्रवास पर पहुचीं।
ख़िदरत
निवासी रमेश पाबूराम मांजू के परिजनों ने न्यायमूर्ति चंद्रा का शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया।
वे मारवाड़ियों के स्नेह से बहुत प्रभावित हुई। गांव की महिलाओ से शिक्षित होकर देश
के लिए कार्य करने तथा बाल विवाह नही करने की बात कही। मारवाड़ के लोगों के पहनावे से
वे बहुत प्रभावित हुई। उन्होने बच्चों को स्कूल के बारे में भी पूछा तथा बालिकाओ को
विशेष रूप से पढ़ाई से जोड़ने की अपील की। मारवाड़ी व्यंजन बाजरे की रोटी, ग्वार फली की
सब्जी व राब आदि का आनन्द भी लिया।