Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एसडीएम ने जोड़ में विवादित जमीन को किया कुर्क, बाप तहसीलदार को बनाया रिसीवर

बाप न्यूज | बाप एसडीएम के आदेश पर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जोड़ गांव में दो पक्षों में चले आ रहे विवाद के चलते ...


बाप न्यूज
| बाप एसडीएम के आदेश पर स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जोड़ गांव में दो पक्षों में चले आ रहे विवाद के चलते शांति व्यवस्था देखते हुए विवादित जमीन को कुर्क कर जब्त कर लिया। कुर्क की कार्यवाही सोमवार देर शाम की गई। विवादित जमीन पर बाप तहसीलदार के रिसीवर होने के आशय का बोर्ड लगा दिया गया है। 
बाप उपखंड अधिकारी को न्यायालय के इस्तगासा तथा फलोदी पुलिस द्वारा बताया गया था कि जोड़ में ग्राम हाजीनगर में खसरा नंबर 203/10 व 203/11 की भूमि है, जिसमें गफु़र खां पुत्र शेरे खां, सुल्तान पुत्र मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी जोड़ तथा जयनारायण पुत्र बाबुलाल माली, राजुराम पुत्र चंपालाल माली निवासी मथानियां, अनिता पत्नी मनोज सोनी निवासी ओसियां, जुगलकिशेर पुत्र खींवराज शर्मा निवासी ओसियां व अब्दुल समी उर्फ भुट्टा पुत्र अब्दुल करीब मुसलमान निवासी हिंडालगोल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मौके पर तनाव बना हुआ है। जिससे कभी भी शांति भंग हो सकती है। उक्त विवादित खसरान की भूमि को तत्काल कुर्क करने से ही शांति कायम रह सकती है। जिस पर न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी बाप ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 145, 146 सीआरपीसी के तहत कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए। आदेश के बाद सोमवार शाम तहसीलदार बाप रमजान खां, हल्का पटवारी सोनाली पुरोहित, पटवारी भोमराज पालीवाल व फलोदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा कुर्क की कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जे में ले लिया। बाप तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा दखलअंदाजी की जाती है तो उसे विरूद्ध तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।