बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | राज्य भर में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का रथ मंगलवार को फलौदी विधानसभा के शेखासर, सिहड़ा, टेकर...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | राज्य भर में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का रथ मंगलवार को फलौदी विधानसभा के शेखासर, सिहड़ा, टेकरा, धोलिया, बारू, मोडकिया, रानेरी, सोनालपुरा में रहा।
शेखासर में चौपाल कार्यक्रम में बोलते जिला अध्यक्ष मनोहर लाल पालीवाल ने कहा कि जनता कांग्रेस के कु शासन से त्रस्त है। आगामी चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेगा। कांग्रेस के शासन में कानून नाम की चीज नही है। सरेराह चलते लोगों को लूट लिया जाता। फिरौती के नाम पर हत्या का सिलसिला जारी है। गांव में चिकित्सा सेवा राम भरोसे है। यात्रा प्रभारी जुगल किशोर व्यास ने पार्टी को मजबूत बनाने की अपील करते कहा कि नए मतदाता जो है उन्हें पार्टी के साथ जोड़ कर हमें भाजपा की मजबूत करने का काम करना है।उन्होने केंद्र सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का जिक्र करते कहा कि मोदी युग मे देश की विदेश कि धरती पर साख बढ़ी है।
धारा 370, 35 ए राम मन्दिर के मुद्दे हल किये। सड़को के जाल बिछाकर गुणवत्ता पूर्वक सड़को का निर्माण करवाया गया।
विधायक पब्बराम विश्नोई, एडवोकेट रतन सिंह धोलिया, मुरलीधर, पूर्व सरपंच नरपत सिंह भाटी, अजीत सिंह, गोरखाराम सेन, किशन सिंह, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, भाजयूमो मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल,
विजय कुमावत, सयोजक महेंद्र खत्री बाप, आईदान मेगवाल, अब्दुलरहमान, अलाबगश, नरपत राम, शैतान सिंह, जेठूसिंह, इंद्र वन आदि उपस्थित थे।