ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन बाप रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दिया रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्य...
ग्रामीणों ने रेलवे
स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन
बाप रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दिया रेल मंत्री के नाम
का ज्ञापन
बाप न्यूज़ | बाप उपखंड मुख्यालय डेढ दशक से रेल सुविधा से जुड़ा हुआ है। लेकिन रेल सुविधाओं का विस्तार आज तक नहीं हुआ। आज भी एक मात्र बीकानेर – जैसमलेर व जैसमलेर – बीकानेर के बीच चलने वाली ट्रेन ही आते व जाते समय रुकती है। ग्रामीण रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर लंबे समय से मांग करते आ रहे है। मगर रेल सुविधाओं का विस्तार नहीं हो रहा है। बुधवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने सरपंच लीलादेवी पालीवाल की अगुवाई में रेलवे स्टेशन के बाहर धरना दिया तथा अपनी मांगों का रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन बाप रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
ज्ञापन में लिखा
कि बाप उपखंड मुख्यालय एशिया का सबसे बड़ा सोलर हब व नमक उत्पादन क्षेत्र है। बाप रेलवे
स्टेशन पर टिकट आरक्षण खिड़की की सुविधा नहीं है। जिसके कारण आसपास के 50 गांवों के
उद्यमी जो कि आसाम, बिहार, पश्चिमी बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडू, उड़िसा, दिल्ली, हरियाणा,
पंजाब, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में व्यापार
करने वाले लोगाें व सोलर हब क्षेत्र में जॉब करने वाले अन्य राज्यों के कार्मिकों को
टिकट रिजर्वेशन के लिए फलोदी या कोलायत – बीकानेर जाना पड़ता है। इसके अलावा बाप रेलवे
स्टेशन से होकर कई गुजरने वाली दैनिक व साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव नहीं है। जिसके
कारण आमजन को इस रेलवे स्टेशन का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। दैनिक लीलण एक्सप्रेस, दैनिक
जैसलमेर से गंगानगर व सप्ताहिक उधमपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने यहां से गुजरती है,
किंतु ठहराव किसी का नहीं है। ग्रामीणों ने बाप रेलवे स्टेशन पर आमजन की सुविधा के
लिए टिकट रिजर्वेशन खिड़की खोलने, बाप स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी दैनिक व साप्ताहिक
यात्री ट्रेनों का ठहराव कराने तथा जैसलमेर से लालगढ़ जाने के लिए प्रात : कालिन एक
नई ट्रेन तथा वही ट्रेन पुन: सांय कालिन वापिस लालगढ़ से जैसलेमर के बीच चालू करने की
मांग की।