राज्य सभा सदस्य नारायण पंचारिया, विधायक फलोदी पब्बाराम विश्नोई ने भी किये गुरू महाराज की समाधि के दर्शन बाप न्यूज | गुर्जर गौड़ ब्राह्मण...
राज्य सभा सदस्य नारायण पंचारिया, विधायक फलोदी पब्बाराम विश्नोई ने भी किये गुरू महाराज की समाधि के दर्शन
गांव की सार्वजनिक सम्पतियां 36 कोम की, देखरेख के अभाव में करोड़ो के भवन बेकार, सांसद ने जताई नाराजगी
बरसी महोत्सव में पहुंचे राज्य सभा सांसद पंचारिया ने उपस्थित समुदाय से कहा की गांव की सार्वजनिक संपत्तियां 36 कोम की संपत्ति होती है। सभी ग्रामवासी इन सम्पतियाें की देखरेख कर उसका उपयोग ले। मालमसिंह की सिड्ड में सांसद कोटे से बने सार्वजनिक वाचनालय का कुछ सामान चोरी होने की खबर से नाराज सांसद ने मौके पर जाकर सत्यापन किया। उन्होंने सरपंच केशुराम मेगवाल से कहा कि पंचायत के मुखिया होने के नाते वे सजग रह कर देखरेख करे। लाइट फीटिंग सही करवाकर उसका समुचित उपयोग करने की हिदायत दी। सांसद ने कहा भवनों का उपयोग होना चाहिए। विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा की आपस में भाई चारा निभाना सबसे बड़ा धर्म है। संतो महापुरुषों ने कहा कि दीन दुखी की सेवा करने से भगवान खुश होते है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर जीवन धन्य करना चाहिए। गांव में निर्माणाधीन बाबा रामदेव के भव्य मंदिर का अवलोकन किया। संचालक कमेटी सदस्यो ने बताया मंदिर निर्माण में सभी लोगो का सहयोग है। इस मौके पर राधेश्याम उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण, राणुलाल, महेश पंचारिया, मुकेश जोशी, जैसलाराम, बद्री नारायण भूतड़ा, लक्ष्मण सिंह चौहान, भंवरसिंह भाटी, शिव कुमार, सेठुलाल पंचारिया, मनोज पंचारिया, विजय कुमावत, अखेराज खत्री, नरूराम भाट, दुर्गाराम, कोजू राम मेगवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।