बाप न्यूज | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को बाप, कानासर, राणेरी क्षेत्र में रहे। बाप में पार्टी कार्यकर्ता राजेंद्र भट्टड क...
बाप न्यूज | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को बाप, कानासर, राणेरी क्षेत्र में रहे। बाप में पार्टी कार्यकर्ता राजेंद्र भट्टड की माताजी के स्वर्गवास पर आयोजित शोक सभा में उनके निवास पहुंचकर मोहनलाल भट्टड, घनश्याम, सुरेश, अनिल, लालचन्द, मांगीलाल से मिल सांत्वना दी। भाजपा नेता ओम राठी के मामा भैरुदान कोठारी, मामी काशीदेवी धर्मपत्नी मोहन लाल कोठारी के आकस्मिक गो लोक सिधारने पर उनके निवास पहुंच उनके परिजन कैलाश कोठारी, धनराज, भवानी, संतोष कोठारी, जसराज ढाढस बंधाया। विधायक नेवा - कानासर, कानासर व राणेरी भी गए। वहां कई परिवारों से मिल उनका दुख बांटा। बाप में अभाव अभियोग सुनते हुए विश्नोई ने कहा कि गावो में भाजपा राज में दीनदयाल विद्युत योजना के तहत हर घर में उजाला हुआ। वैसा भागीरथी कार्य केंद्र सरकार हर घर जल नल कनेक्शन योजना जल जीवन मिशन के तहत कर रही है।
राज्य सरकार जानभुझ
कर पैसा खर्च नही कर जनता के साथ अन्याय कर रही है। बजट जारी हुआ उसका 25 फीसदी भी
खर्च नही किया। अगर केंद्र सरकार के इस बजट को गर्मी आने से पहले खर्च कर दिया तो कोई
कंठ प्यासा नही रहेगा। यह योजना गरीबो के लिए बहुत ही लाभकारी होगी। गांवो में पानी
की बहुत किल्लत है। महंगा पानी क्रय कर गरीब प्यास बुझाता है। हर किसान के खाते में
पैसा केंद्र सरकार सीधा जमा करवा कर किसान को समृद्ध बनाने की पहल प्रधानमंत्री मोदी
ने की है। उन्होने राजस्थान के प्रवासी गुजरातियों को बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा
कि गुजरात राज्य में बीजेपी को भारी बहुमत विधानसभा में देकर मोदी के हाथ मजबूत किये
है। बाप क्षेत्र के सीनियर विद्यालयों में अधिकांश प्रधानाचार्य पद रिक्त होने पर चिंता
जाहिर कर विधानसभा में छात्रों के भविष्य को लेकर प्रश्न उठाने की बात कही।
विधायक ने अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की सीनियर विद्यालयों में रिक्त प्रींसिपल,
व्याख्याता सहित सभी पद भरने की मांग का समर्थन किया तथा विश्वास दिलवाया की शिक्षा
मंत्री से बात कर छात्रों की बर्बाद हो रही पढाई पर चर्चा कर पद भरने कि मांग करेगे।
इस दौरान शिक्षाविद मनसुख पालीवल, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, विजय कुमावत, आर के
ढाका, जिला संयोजक महेंद्र खत्री, अखेराज खत्री युवा मोर्चा के सुरेश खत्री आदि मौजूद
रहे।