उप सरपंच के साथ ग्रामीणों ने विकास अधिकारी कार्यालय के आगे किया प्रदर्शन, 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा बाप न्यूज | ग्राम पंचायत मोटाई सरपंच ...
बाप न्यूज | ग्राम पंचायत मोटाई सरपंच पर गांव में करवाये जा रहे विकास कार्यो पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए महिला उपसरपंच चंद्रमुखी ने सोमवार से बाप में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। पंचायत समिति कार्यालय के बाहर पहले दिन दिये गये धरने मंे बड़ी संख्या में ग्रामीण भी माजुद रहे। उप सरपंच मेघवाल ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानने तक धरना जारी रहेगा। उप सरपंच चंद्रमुखी मेघवाल ने बताया कि मोटाई गांव में सरपंच द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिससे साफ है कि सरपंच के साथ अधिकारियों की मिली भगत है। उप सरपंच मेघवाल ने बताया कि कार्यवाही नहीं होने पर आखिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। उप सरपंच मेघवाल सोमवार सुबह गांव के ग्रामीणों के साथ बाप पहुंची तथा पंचायत समिति के सामने शमियाना लगाकर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। दोपहर में विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर नारे बाजी कर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद शासन सचिव पंचायजीराज विभाग, जयपुर के नाम विकास अधिकारी प्रवीणसिंह को ज्ञापन सौपंा। ज्ञापन में लिखा कि 6 सूत्री मांगों का समाधान नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। पहले दिन धरने में उप सरपंच चंद्रमुखी मेघवाल, पेमाराम विश्नोई चिड़ी, रतनाराम तेतरवाल, रूगनाथराम तेतरवाल, रामुराम मेघवाल, मनेाहरराम भादू, सुखराम भादू, मोहनसिंह, किशनाराम, निम्बाराम सांसी, आमनसिंह, लिखमाराम भील, राधेश्याम, कमला, प्रेमी, गीता, संगीता, सुर्या, किसान सभा के अनोप मेघवाल, गणपत भाट, रामचंद्र पंवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह हैं मांगे
:- विकास अधिकारी
बाप व ग्राम विकास अधिकारी मोटाई को तुंरत हटाया जाए।
:- ग्राम पंचायत
मोटाई में 6 दिसम्बर 2021 को हुए प्रशासन गावों के संग अभियान में दिये गये पट्टों
की जांच व उनके द्वारा दिये आवेदन का निस्तारण करावें।
:- मोटाई सरपंच
द्वारा किये गए फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
:- मोटाई में सरपंच
द्वारा 1 जनवरी 2020 से आज तक करवाए गए कार्यो की जांच करवाई जाए।
:- ग्राम विकास
अधिकारी मोटाई को ग्राम पंचायत भवन में नियमित सेवाएं देने के लिए पाबंद किया जाए।
:- उनकी सभी शिकायतों
की निष्पक्ष जांच जल्द करवा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।