गौशाला निर्माण को लेकर शुरू हुई इस धार्मिक कथा के पहले दिन 3.50 लाख की गोदान राशि हुई प्राप्त बाप न्यूज़ | उपखंड क्षेत्र की टेपू ग्राम पंचाय...
बाप न्यूज़ | उपखंड क्षेत्र की टेपू ग्राम पंचायत में गोशाला निर्माण को लेकर गुरूवार से गांव में संगीतमय नैनी बाई रो मायरा धार्मिक कथा शुरू हुई है। कथा आरंभ से पहले गांव में स्थित ठाकुरजी के मंदिर से कक्षा स्थल तक जल कलश यात्रा निकाली गई। जल कलश यात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कथा का वाचन पंडित हेंमत महाराज द्वारा किया जा रहा है।
पंडित हेमंत महाराज ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि नैनी बाई रो मायरो अटूट श्रद्धा पर आधारित प्रेरणादायी कथा है। कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान किया जाता है। भगवान को यदि सच्चे मन से याद किया जाए तो वे अपने भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हैं। नैनी बाई रो मायरो की शुरूआत नरसी भगत के जीवन से हुई। पंडित हेमंत महाराज ने नरसी मेहता का पूर्ण परिचय का प्रसंग सुनाया। टेपू में यह धार्मिक कथा गोशाला के निर्माण को लेकर रखी गई है। पहले दिन ₹350,000 की गोदान राशि प्राप्त हुई। कथा श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा सात दिन तक चलेगी।